Trump BRICS Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इसमें भारत भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि BRICS समूह अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के इरादे से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत BRICS में है तो उसे भी 10 प्रतिशत शुल्क देना होगा. ये देश डॉलर को स्टैंडर्ड से हटाना चाहते हैं तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि डॉलर ही असली किंग है.
जो भी डॉलर की स्थिति को चुनौती देगा
असल में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो भी देश डॉलर की स्थिति को चुनौती देगा उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई देश वो कीमत देने को तैयार है. ट्रंप के मुताबिक BRICS अब एकजुट नहीं रहा है और वह पहले ही इसे लगभग टूटा हुआ मान चुके.
'अमेरिका ऐसा नहीं होने देगा'
साथ ही ट्रंप ने BRICS को गंभीर खतरा मानने से इनकार किया लेकिन आरोप लगाया कि यह समूह डॉलर को कमजोर कर किसी और मुद्रा को वैश्विक मानक बनाना चाहता है. उन्होंने दोहराया कि अमेरिका ऐसा नहीं होने देगा और डॉलर की स्थिति को बनाए रखेगा.
इस बीच उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी निशाना साधा और कहा कि अमेरिका को डॉलर की वैश्विक स्थिति को बचाने के लिए एक समझदार राष्ट्रपति की जरूरत थी. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने डॉलर की यह स्थिति खो दी तो वह एक विश्व युद्ध हारने के बराबर होगा और देश की पहचान ही बदल जाएगी.