तस्करी का नया तरीका किया ईजाद, पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिए ऊंट और फिर...

1 month ago

Last Updated:September 12, 2025, 16:17 IST

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा है जो बड़े ही अलग तरीके से शराब की तस्करी दिल्ली में कर रहे थे. इन तस्करों के तरीके को जानकार तो पुलिस भी हैरान रह गई.

तस्करी का नया तरीका किया ईजाद, पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिए ऊंट और फिर...दिल्ली पुलिस ने पकड़ा एक गिरोह जो तस्करी के लिए करता था ऊंटों का इस्तेमाल

नई दिल्ली. दक्षिण जिला पुलिस ने जंगल के रास्ते ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इस गैंग के पास से 3 ऊंट भी पकड़े गए हैं, जिनमें शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब तस्करों के ऊंटों के जरिए शराब तस्करी का ये अनोखा मामला सामने आने पर दिल्ली पुलिस भी हैरान रह गई.

पुलिस ने इस पांच लोगों के पास से 42 कार्टन अवैध शराब जब्त की है जिन्हें ऊंटों के जरिए सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर काफी समय से पुलिस को चकमा देने के लिए ऊंटों के जरिए शराब तस्करी कर रहे थे ताकि किसी को भनक भी न लगे और वो ऊंटों के सहारे अपने काले कारनामों को अंजाम दे सकें, क्योंकि कोई भी सोच नहीं सकता था कि ऊंटों के जरिए भी शराब की तस्करी हो सकती है.

पहली बार तो पुलिस को भी नहीं हुआ यकीन

बताया जा रहा है कि इस गैंग ने तस्करी का नया तरीका ईजाद किया. दिल्ली पुलिस के दक्षिण जिले को इनपुट मिला कि कुछ लोग ऊंटों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हुए. उन्होंने तुरंत इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए टीमें बनाई और रंगे हाथों शराब तस्कर पकड़े गए जिनके पास से 3 ऊंट भी मिले हैं.

दिल्ली में कैसे करता था एंट्री

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह गैंग हरियाणा में फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली में घुसता था और हरियाणा में बनी शराब को दिल्ली में तस्करी कर रहे थे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 12, 2025, 16:17 IST

homedelhi

तस्करी का नया तरीका किया ईजाद, पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिए ऊंट और फिर...

Read Full Article at Source