तो भगवंत मान बीजेपी में चले जाएंगे, कांग्रेस का दावा, दिल्ली के AAP नेताओं...

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 16:29 IST

Punjab News: पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है. प्रताप बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दिल्ली वाले नेता किस हैसियत से पंजाब में आ रहे हैं. बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर भी निश...और पढ़ें

तो भगवंत मान बीजेपी में चले जाएंगे, कांग्रेस का दावा, दिल्ली के AAP नेताओं...

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ 'आप' चीफ अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

प्रताप बाजवा ने आप विधायकों के कांग्रेस संपर्क का दावा किया.बाजवा ने भगवंत मान पर बीजेपी में जाने का आरोप लगाया.अमन अरोड़ा ने बाजवा के दावों को खारिज किया.

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के नेता और नेता विपक्ष प्रताप सिंह भाजपा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “नंबर वही है जो मैंने पहले बोला था. अभी आने वाले समय में क्या होगा, ये देखना होगा… जैसे किसी शो की एडवांस बुकिंग हो जाती है वैसे ही अगले साल जो होगा उसके लिए आम आदमी पार्टी विधायकों ने हमारे साथ पहले ही संपर्क कर लिया है.” बाजवा ने पहले बोला था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

बाजवा ने यह भी कहा कि पंजाब में अब दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेताओं का कब्जा हो गया है. उन्होंने पूछा, “किस हैसियत से मनीष सिसोदिया पंजाब के स्कूलों में जा रहे हैं. उनकी क्या पोजिशन है, जो पंजाब में आ रहे हैं. सीएम भगवंत मान पंजाब के साथ धोखा कर रहे हैं.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “अवैध माइनिंग का सारा पैसा दिल्ली आम आदमी पार्टी के पास जा रहा है. बीजेपी रवनीत बिट्टू के जरिए सीएम भगवंत मान के संपर्क में हैं. अगर भगवंत मान को हटाने की कोशिश की जाएगी तो, वो बीजेपी में चले जाएंगे.”

दूसरी ओर, पंजाब आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा, “32 विधायक अगर बाजवा के संपर्क में हो भी, तो आज कांग्रेस के 15 विधायक हैं… 47 होने पर भी सरकार नहीं बनती और हमारे 96 हैं, 32 चले भी गए तब भी सरकार नहीं गिरती.”

उन्होंने कहा, “बाजवा बिना सिर-पैर की बातें करते हैं, मीडिया में बने रहना चाहते हैं. ऐसे तो कोई पूछता नहीं, जब विधायक चबेवाल और फतेह बाजवा कांग्रेस छोड़ गए तब वो क्यों टच में नहीं थे. 32 विधायक अपने साथ बिठाकर प्रेस कांफ्रेंस कर दें. कौन से 32 उनके संपर्क में हैं. या बाजवा इस्तीफ़ा दे दें, मस्करे पॉलिटिशियन हैं बाजवा, बाजवा का शरीर कांग्रेस में है और आत्मा भाजपा में जा चुकी है.”

मनीष सिसोदिया के पंजाब में होने पर अमन अरोड़ा ने कहा, “हमारे सीनियर लीडर हैं. किसी को इससे क्या तकलीफ़ है ? उनकी कोशिश है यहां बेहतरी के लिए लीडर यहां आए. हमें सूत्रों से पता चला है प्रताप बाजवा ने बेंगलुरु में कुछ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है. हम राहुल गांधी से गुजारिश करेंगे कि बाजवा बेंगलुरु किससे मिलने गए थे. क्या करने गए थे, पर्दे के पीछे बाजवा की कहानी क्या चल रही है. वो पता कराएं.”

Location :

Chandigarh,Chandigarh

First Published :

February 24, 2025, 16:29 IST

homepunjab

तो भगवंत मान बीजेपी में चले जाएंगे, कांग्रेस का दावा, दिल्ली के AAP नेताओं...

Read Full Article at Source