थाने में महिला बोली, 'साहब मेरा बच्चा...', दारोगा ने गाली देते हुए कहा-हमने...

6 hours ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:January 22, 2025, 12:32 IST

यमुनानगर के थाना गांधीनगर में सब इंस्पेक्टर द्वारा गाली-गलौज करने पर लोगों ने हंगामा किया.डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए.महिला ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की थी.

थाने में महिला बोली, 'साहब मेरा बच्चा...', दारोगा ने गाली देते हुए कहा-हमने...

हरियाणा के यमुना नगर में सब इंस्पेक्टर पर लगा आरोप.

हाइलाइट्स

सब इंस्पेक्टर के गाली-गलौज करने पर हंगामा.महिला ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की थी.सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

परवेज खान

यमुनानगर. यमुनानगर के थाना गांधीनगर में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा गाली-गलौज करने के कारण आज लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने साफ कहा कि इस सब इंस्पेक्टर का रवैया हमेशा ऐसा ही रहता है. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर लोगों ने थाने को खाली किया.

दरअसल, एक महिला अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रही थी. इसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ गाली-गलौज की. महिला ने अपने समाज के लोगों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद समाज के लोग थाने में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे.

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. महिला का कहना है कि सब इंस्पेक्टर का व्यवहार हर किसी के साथ ऐसा ही रहता है और वह अक्सर गाली-गलौज करता है. पहले भी कई लोग इस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डीएसपी ने आश्वासन दिया, लाइन हाजिर करेंगे

डीएसपी ने आश्वासन दिया कि वह इस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एसपी को लिखित में शिकायत करेंगे और जल्द ही उसे लाइन में भेज देंगे. आश्वासन के बाद नाराज लोग थाने के गेट से हट गए. लेकिन सवाल उठता है कि पहले की गई शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? शायद यही कारण है कि डीएसपी मीडिया के सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं.एक शख्स ने बताया कि इससे पहले, भी सब इंस्पेक्टर ने कॉलोनी के डॉक्टर रवि से थाने के अंदर गालीगलौज की थी. इसकी शिकायत भी एसपी साहब के पास पैडिंग है. उस पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई.

क्या है मामला

पीड़ित महिला ने बताया कि तीन दिन हो गए हैं और उनका 12 साल का बच्चा रविवार से लापता है और इसी को लेकर महिला थाने में गए थे और गाली देकर कहा कि हमने आपके बच्चे को ढूंढने के लिए ठेका नहीं लिया है. एक शख्स ने बताया कि इसी वजह से हमने कार्रवाई के लिए शिकायत दी है. आरोपी सब इंस्पेक्टर का लाइन हाजिर किया है. डीएसपी ने अब उसके खिलाफ लिख कर दे दिया.

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

January 22, 2025, 12:10 IST

homeharyana

थाने में महिला बोली, 'साहब मेरा बच्चा...', दारोगा ने गाली देते हुए कहा-हमने...

Read Full Article at Source