करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक पर खुद से दोगुनी उम्र की महिला को भगाने का आरोप लगाया है. दोनों रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं. फिलहाल, महिला का परिवार एसपी के पास पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, 20 साल का युवक तीन महीने से लापता है और महिला भी गायब है. महिला पांच बच्चों की मां बताई जा रही है. महिला के घरवालों का आरोप है कि युवक उनकी बूह को लेकर फरार हुआ है. उधर, वहीं, युवक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा तीन महीने से लापता है और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है.
जानकारी के अनुसार, महिला के घर से 7-8 लाख रुपये के गहने भी गायब हैं और अब दोनों परिवार आमने सामने हैं. युवक के परिजनों ने शुक्रवार को मारपीट का आरोप लगाया और एसपी से शिकायत की. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बचाया था और अब वह रिश्तेदारों के घर पर रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक करीब तीन महीने पहले 11 सितंबर को दुबई जाने की बात कहते हुए घर से गया था. उधर, पहली बार महिला 29 अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी. लेकिन दो दिन बाद उसे खोज लिया गया था. हालांकि, 11 नवंबर को महिला फिर से लापता हो गई और अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है.
युवक के भाई ने बताया कि महिला के परिवार वाले उसके भाई पर भगाने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने परिवार के साथ मारपीट की और अब वह घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रुके हैं. युवक के भाई सुनील ने बताया कि महिला के परिजन 7-8 लाख रुपये के गहनों का पैसा उनसे मांग रहे हैं. युवक के फूफा सुभाष ने बताया कि महिला करीब 40 साल की है और उसके पांच बच्चे हैं. जबकि उनका भतीजा 20 साल का है और वह रिश्ते में दादी लगती है. सुभाष ने कहा कि भतीजे ने कभी महिला से बात नहीं की है. वह दुबई के लिए गया था. हालांकि, अब डेढ़ महीने से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. युवक के परिजनों ने करनाल के एसपी से मुलाकात की और कहा कि महिला के परिजन झूठे आरोप लगा रहे हैं. परिवार को शक है कि महिला के परिजनों ने उनके बेटे के साथ कुछ गलत किया है.
Tags: Love marriage
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 10:23 IST