दिन में तेज धूप, शाम को अंधेरा...दिल्‍ली में बारिश के बाद प्रदूषण से भी मुक्ति

8 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 18:03 IST

Delhi Rain: आज दिन में दिल्‍ली-एनसीआर में बेहद भीषण गर्मी थी. नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहरों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग यानी IMD ने दिल्‍ल...और पढ़ें

दिन में तेज धूप, शाम को अंधेरा...दिल्‍ली में बारिश के बाद प्रदूषण से भी मुक्ति

दिल्‍ली एनसीआर में बारिश. (File Photo)

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में शाम को बारिश से मौसम बदला.IMD ने दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.बारिश से लोगों को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली.

Delhi Rain: दिल्‍ली में आज शाम मौसम ने अचानक करवट ली. दोपहर के वक्‍त लोग झुलसती हुई गर्मी से परेशान थे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया, मौसम अचानक बदल गया. शाम पांच बजते-बजते पूरे दिल्‍ली और एनसीआर में काले बादल छा गए. बादलों की छाया में सूरज कहीं खो सा गया और ऐसा लगा मनों दिन में ही अंधेरा छा गया हो. थोड़ी ही देर में हल्‍की बूंदाबादी शुरू हो गई. इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्‍ली से लेकर गाजियाबाद, नोएडा से गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में कुछ-कुछ इसी तरह का मौसम है. हालांकि महज आधे घंटे की बारिश के बाद एक बार फिर सूरज देवता ने दर्शन दे दिए. IMD ने दिल्‍ली और आसपास के कुछ शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बिजली की डिमांड तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड

आज गर्मी के चलते दिल्‍ली में बिजली की खपत ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज की बिजली की डिमांग दिल्‍ली में 6,867 मेगावाट दर्ज की गई. यह चार सालो में दिल्ली में 16 मई तक की अधिकतम बिजली की डिमांड है. इस बार बिजली की पीक डिमांड 9 हज़ार मेगावाट तक जा सकती है। फ़्री फ़ॉल आठ हज़ार बीते साल की डिमांड 8656 मेगावाट रही थी. दिल्ली में गर्मी के साथ बिजली की मांग भी अपने चरम पर पहुंच रही है. 16 मई को दोपहर 3:17 बजे दिल्ली की पीक पावर डिमांड 6867 मेगावॉट दर्ज की गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक है. बिजली कंपनी बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने दावा किया कि उन्‍होंने क्रमशः 3004 मेगावॉट और 1479 मेगावॉट की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया. गर्मियों में दिल्ली की बिजली मांग 9000 मेगावॉट तक पहुंचने की संभावना है. बीएसईएस का दावा है कि वे दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और 2 करोड़ लोगों को बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं.

बारिश के बाद पल्‍यूशन से राहत

करीब आधा घंटा बारिश होने के बाद एक बार फिर मौसम खुल गया और सूरज देवता के दर्शन होने लगे. सूरज की किरणों के बावजूद मौसम सुहाना बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से धूल भरी आंधी के कारण दिल्‍ली एनसीआर एयर पल्‍यूशन से बुरी तरह से त्रस्‍त था. हालांकि आज हल्‍की बारिश के बाद लोगों को पल्‍यूशन से राहत मिल गई है. मौसम एक दम साफ नजर आ रहा है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

दिन में तेज धूप, शाम को अंधेरा...दिल्‍ली में बारिश के बाद प्रदूषण से भी मुक्ति

Read Full Article at Source