Last Updated:May 16, 2025, 16:19 IST
Mizoram Rail Project : भारतीय रेलवे ने दिल्ली से सीधे चीन की सीमा तक ट्रैक बना दिया है और जल्द ही इस पर ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. इस ट्रैक पर रेलवे 48 सुरंगें और 142 छोटे-बड़े पुल बना रहा है और इसका काम भी ...और पढ़ें

मिजोरम तक रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है और जल्द ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी.
हाइलाइट्स
मिजोरम में 51 किमी ट्रैक पर 48 सुरंगें और 142 पुल बनाए गए हैं.आइजोल नॉर्थ ईस्ट का चौथा राज्य बनेगा जो रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा.कुतुब मीनार से डेढ़ गुना ऊंचा पुल इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है.नई दिल्ली. नॉर्थ ईस्ट में रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मिजोरम की राजधानी आइजोल तक रेलवे लाइन बिछा दी गई है और अगले महीने इसे देश को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके बाद दिल्ली से सीधे ट्रेन के जरिये आइजोल पहुंचना संभव होगा. रेलवे प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि आइजोल नॉर्थ ईस्ट का चौथा ऐसा राज्य बन जाएगा जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा. इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि 51 किलोमीटर के ट्रैक में 48 सुरंगें और 142 छोटे-बड़े पुल बनाए गए हैं. इसमें से एक तो कुतुब मीनार से भी डेढ़ गुना ऊंचा है.
भैरवी से सैरांग तक बनाई गई नई रेल लाइन पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. अब जल्द ही इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है. रेलवे सुरक्षा आयुक्त जून में इसका निरीक्षण करेंगे, जिसकी संभावित तारीख 17 जून मानी जा रही है. इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर है. कई जगहों पर पहाड़ों और मुश्किल भौगोलिक हालात में पुल और सुरंगें बनाई गई हैं. इस ट्रैक पर बने पुल संख्या 196 की ऊंचाई 104 मीटर है, जो कि कुतुब मीनार से 42 मीटर ज्यादा है.
5 हजार करोड़ आएगी लागत
इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 51.38 किलोमीटर है और इसकी लागत करीब 5,021 करोड़ रुपये है. इसमें 48 सुरंग, 55 बड़े पुल, 87 छोटे पुल, 5 रोड ओवरब्रिज और 6 रोड अंडरब्रिज बनाए गए हैं. इस ट्रैक का अब तक 97% काम पूरा हो चुका है. यह इलाका म्यांमार और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटा हुआ है. ऐसे में इस रेल लाइन का सामरिक महत्व भी बहुत बड़ा है, जिससे सीमा क्षेत्रों तक पहुंच आसान हो जाएगी.
सिक्किम तक तैयार हो रहा नया ट्रैक
रेल मंत्रालय ने सिक्किम के लिए भी नई रेलवे लाइन की तैयारी शुरू कर दी है. मेली से डेंटम तक जोरेथांग और लेगशिप होते हुए एक नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे दी गई है. यह प्रोजेक्ट दक्षिण और पश्चिम सिक्किम को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ेगा और आर्थिक विकास का रास्ता खोलेगा. जल्द ही नॉर्थ ईस्ट के ज्यादातर कोनों तक रेल पहुंचेगी और यह सिर्फ सफर को आसान नहीं बनाएगा, बल्कि पूरे इलाके के विकास का रास्ता भी खोलेगा.
सिक्किम तक जल्द शुरू होगा ट्रैक
भारतीय रेलवे सिक्किम के लिए भी ट्रैक तैयार कर रहा है और लगभग काम पूरा हो चुका है. यह रेलवे ट्रैक पश्चिम बंगाल के सिवोक से सिक्किम के रांगपो तक बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की डिटेल देखें तो पता चलता है कि इसकी कुल लंबाई 44.96 किलोमीटर है. इस पूरे प्रोजेक्ट में से 86 फीसदी यानी 38.65 किलोमीटर की दूरी सिर्फ टनल से ही तय होती है, जबकि 5 फीसदी यानी 2.24 किलोमीटर का हिस्सा ब्रिज से गुजरेगा और 9 फीसदी यानी 4.69 किलोमीटर का ट्रैक जमीन से होकर गुजरेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi