Last Updated:July 11, 2025, 06:23 IST
Weather News: देश में मानसून की बारिश ने तेज रूप ले लिया है. कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है, मगर देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश अभी भी काफी कम हुई. बारिश की कमी वजह से खेती प्रभाव पड़ने संभावना है...और पढ़ें

कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल है, तो कई राज्यों में बारिश औसत से भी कम हुई है.
हाइलाइट्स
बंगाल की खाड़ी से एक और मौसमी प्रणाली बन रही है.कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.बिहार में इस साल अभी तक 50% ही बारिश हो पाई है.Weather Report: दिल्ली में भारी उमस के बाद के बुधवार और गुरुवार को बारिश हुई थी. हालांकि, इस बारिश के बाद मौसम तो सुहाना हो गया है, मगर, शहर में ऐसे दृश्य देखने को मिल रहे हैं, मानो जुलाई में ही नवंबर का महीना आ गया हो. पूरे शहर में स्मॉग छाया हुआ है. ऐसी स्मॉग की स्थिति शहर में वायु प्रदूषण की वजह से होता है, मगर मानसून के महीने में स्मॉग छाना सबकों चौका दिया है.
मानसून की बारिश से देश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. दिल्ली से सटे हरियाणा में बारिश कहर बनकर बरसी है. बारिश का प्रकोप इतना ज्यादा है कि हरियाणा में 8 लोगों की जान चली गई. पहाड़ों पर भी बुरा हाल है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तक बीते मानसून में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. मगर, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश काफी कम यानी की पचास प्रतिशत से भी कम हुई है. यहां खेती करने वाले किसानों पर असर, पड़ने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बारिश की वजह से लोगों की काफी राहत मिली है.
दिल्ली-एनसीआर में उमस से लोगों का हाल बुरा है. आसमान में बादल घिरे रहने और बारिश नहीं होने की वजह से और भी हाल बुरा है. हालांकि, बुधवार और उसके बाद लगातार हल्की बारिश की वजह से मौसम को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 15 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कोई भी पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को अलर्ट जारी किया गया है.
आज पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है. (PTI)
बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम से असमान बारिश का वितरण
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक मौसमी प्रणाली बन रही है. इस सिस्टम का प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि झारखंड में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल का हिमालयी और गंगा वाले हिस्से, ओडिशा, सिक्किम, पूर्वी राजस्थान में 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
बुधवार को नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बारिश के दौरान सड़क किनारे खेलते बच्चे. (PTI)
साउथ में मानसून का प्रभाव कम
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा और तेलंगाना में भी मानसून कमजोर बना हुआ है. कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी, मगर, इन क्षेत्रों में मौसमीय प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. आने वाले समय में इन राज्यों में 20% से अधिक वर्षा की कमी हो सकती है.
मुंबई में भारी बारिश के सड़क पर लगे पानी के बीच से बस गुजरती बस. (PTI-File)
इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 5 से 6 दिनों में बारिश कमी और बढ़ने की आशंका है. 15 से 20 जुलाई के बीच मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर खिसकने और एक नए कम दबाव क्षेत्र के बनने के कारण बिहार में मध्यम बारिश संभवना है. वहीं, मराठवाड़ा और रायलसीमा के लिए 8-10 दिनों तक कोई मौसम परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन क्षेत्रों में बारिश की कमी और भी गहराने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi