दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर, AAI की प्लानिंग, नहीं जाना होगा IGIA-जेवर

2 days ago

Last Updated:March 25, 2025, 15:37 IST

Airport News: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्‍ली और एनसीआर वालों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है. एएआई एक ऐसा प्‍लान तैयार कर रहा है कि अब फ्लाइट पकड़ने के लिए आपको न ही जेवर जाना होगा और ना आईजीआई एयरपोर्ट जान...और पढ़ें

दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर, AAI की प्लानिंग, नहीं जाना होगा IGIA-जेवर

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

एएआई ने तैयार किया मेगा एक्‍सपेंशन प्‍लान.जल्‍द होगा एनसीआर के इस एयरपोर्ट का एक्‍सपेंशन.प्‍लान को अंतिम रूप देने में जुटा एएआई.

Airport News: दिल्‍ली-एनसीआर वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है. अब फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्‍हें ना ही दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट जाना होगा और ना ही जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की जरूरत होगी. एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) एक ऐसा प्‍लान तैयार कर रहा है, जिससे एयर पैसेंजर के लिए आने वाले दिन काफी राहत भरे हो सकते हैं.

दरअसल, एएआई ने यह प्‍लान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को लेकर तैयार किया है. फिलहाल, करीब 600 पैसेंजर रोजाना एयर ट्रैवल के लिए हिंडन एयरपोर्ट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. वहीं, बीते कुछ समय में जितनी तेजी से फ्लाइट और पैसेंजर्स की मूवमेंट इस एयरपोर्ट से बढ़ी है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्‍द ही हिंडन एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स की संख्‍या 800 तक पहुंच सकती है.

बढ़ने वाली हैं कई सेक्‍टर के लिए फ्लाइट
एएआई के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, फ्लाइट मूवमेंट के फ्यूचर प्‍लान को लेकर बात करें तो हिंडन एयरपोर्ट से जल्‍द ही भुवनेश्‍वर के लिए नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. इसके अलावा, वाराणसी, अयोध्‍या, प्रयागराज और लखनऊ भी फ्लाइट शुरू करने को लेकर सिफारिश भेजी गई हैं. इन फ्लाइट के शुरू होते ही एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का दवाब लगभग दोगुना हो जाएगा. वहीं, हिंडन एयरपोर्ट की क्षमता की बात करें तो वह सिर्फ 150 पैसेंजर की है.

उन्‍होंने बताया कि एयरपोर्ट पर तेजी से बढ़ते मूवमेंट को देखते हुए टर्मिनल एक्‍सपेंशन का प्‍लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत, टर्मिनल के पैसेंजर एरिया को दोगुना करने के साथ-साथ सहूलियतों को बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा, प्रोटोकॉल के अनुसार पैसेंजर के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा मशीनों जैसे अतिरिक्त संसाधनों को एक्‍सपेंशन प्‍लान में शामिल किया जाएगा.

जनवरी में एयर ट्रैवल के लिए 4091 पैसेंजर पहुंचे हिंडन
जनवरी 2025 के आंकडों की बात करें तो हिंडन एयरपोर्ट से कुल 214 का मूवमेंट हुआ, जनवरी 2024 में यह संख्‍या महज 30 थी. वहीं, पैसेंजर मूवमेंट की बात करें तो जनवरी 2025 में आवागमन करने वाले वाले पैसेंजर्स की संख्‍या करीब 4091 थी, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्‍या महजर 89 था. इस लिहाज, से बीते एक साल में करीब 4000 पैसेंजर और 184 फ्लाइट की बढ़ोत्‍तरी हुई थी.

Location :

Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh

First Published :

March 25, 2025, 15:37 IST

homeuttar-pradesh

दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर, AAI की प्लानिंग, नहीं जाना होगा IGIA-जेवर

Read Full Article at Source