दिल्ली-एनसीआर के 200000 वाहन चालक ध्यान दें, वर्ना हो सकती है परेशानी

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 14:32 IST

गुरुग्राम पुलिस ने 26-27 मार्च को नेशनल हाईवे-48 के नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज निर्माण के चलते 6 घंटे के लिए बंदी की घोषणा की है. हीरो होंडा चौक से रूट डाइवर्ट कर द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी...और पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर के 200000 वाहन चालक ध्यान दें, वर्ना हो सकती है परेशानी

गुरुग्राम में नेशनल हाईवे का एक हिस्सा बंद किया गया है.

हाइलाइट्स

26-27 मार्च को NH-48 का हिस्सा 6 घंटे के लिए बंद रहेगा.हीरो होंडा चौक से रूट डाइवर्ट कर द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करें.फुटओवर ब्रिज निर्माण के कारण गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की.

गुरुग्राम. दिल्ली और एनसीआऱ में रोजाना सफर करने वालों को लेकर जुड़ी खबर है. यहां पर 26-27 मार्च तक नेशनल हाईवे को लेकर ट्रैवल एडवायजरी जारी की गई है. गुरुग्राम पुलिस ने बाकायदा आधिकारिक तौर पर अपडेट जारी किया है.

दरअसल, नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज के निर्माण के चलते नेशनल हाईवे-48 का एक हिस्सा बंद रहेगा. हीरो होंडा चौक से रूट को डाइवर्ट किया जाएगा. यह बंदी 26 मार्च की रात 12 बजे से लेकर 27 मार्च की सुबह 6 बजे तक रहेगी.

जानकारी के अनुसार, 6 घंटे के लिए हाइवे बंद रहेगा और लोगों से अपील की गई है कि वे द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करें. हीरो होंडा चौक से वाटिका चौक होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें.

गुरुग्राम में नेशनल हाईवे-48 लगभग 6 घंटे के लिए बाधित रहेगा. बुधवार रात से रात 12 बजे से लेकर 27 मार्च की सुबह 6 बजे तक हाइवे को दिल्ली से जयपुर जाने की दिशा में बंद रखा जाएगा. नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है, इसी को ध्यान में रखते हुए जीएमडीए ने यह निर्णय लिया है कि हीरो होंडा चौक से लेकर खेड़की धौला पुलिस स्टेशन तक का एरिया हाइवे का बंद रहेगा. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोग हीरो होंडा चौक से वाटिका चौक होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें.

गुरुग्राम में नेशनल हाईवे-48 लगभग 6 घंटे के लिए बाधित रहेगा.

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम नरसिंहपुर में फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है. फिलहाल, आज रात 12 बजे से इस रोड को 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. गौरतलब है कि इस रास्ते पर रोजाना करीब 2 लाख वाहन गुजरते हैं. ऐसे में हालात सामान्य रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Location :

Gurgaon,Gurgaon,Haryana

First Published :

March 26, 2025, 14:32 IST

homeharyana

दिल्ली-एनसीआर के 200000 वाहन चालक ध्यान दें, वर्ना हो सकती है परेशानी

Read Full Article at Source