दिल्ली वालों ने कर दिया राजस्थान रोडवेज को निहाल, भर डाला खजाना

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

दिल्ली वालों ने कर दिया राजस्थान रोडवेज को निहाल, रच डाला नया इतिहास, पानी की तरह नोट बरसाकर भर दी झोली

जयपुर. बरसों से तंगहाली और बदहाली का सामना कर रही राजस्थान रोडवेज के लिए इस बार खुशियों से भरी खबर आई है. राजस्थान रोडवेज के दिल्ली आगार (डिपो) ने नवंबर माह में कमाई का नया इतिहास रच दिया है. नवंबर के महीने में राजस्थान रोडवेज के दिल्ली डिपो को बंपर 3.45 करोड़ रुपये आय हुई है. यह अब तक के इतिहास की सर्वाधिक बुकिंग इनकम है. इससे रोडवेज प्रबंधन में खुशी का ठिकाना नहीं है.

दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने बताया कि दिल्ली आगार ने नवंबर में 3.45 करोड़ रुपये आय अर्जित करते हुए अक्टूबर 2024 की 2 करोड़ 67 लाख रुपये आय की तुलना में 78 लाख रुपये अधिक कमाई की है. पुलकित ने बताया कि हाल ही में 17 अक्टूबर से रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह के प्रयासों से प्रबंधन ने नई दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 8 नई डीलक्स एसी बसों का संचालन आरंभ किया है. इससे दिल्ली आगार की बुकिंग आय में काफी इजाफा हुआ है.

केवल डीलक्स बसों से 50 लाख रुपये की इनकम की है
उन्होंने बताया कि इन नई बसों के संचालन के कारण वर्तमान समय में नई दिल्ली-जयपुर मार्ग पर निजी एसी बस ऑपरेटर्स के साथ काफी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी हम अच्छी पॉजिशन में रहे. राजस्थान रोडवेज इस मार्ग पर अपनी डीलक्स वाहनों की उपस्थिति को बनाये रखते हुए नवंबर में अच्छा यात्री भार अर्जित करने में सफल रहा है. इसके कारण नवंबर में दिल्ली आगार ने केवल वॉल्वो वातानुकूलित डीलक्स बसों से 50 लाख रुपये की इनकम की है. यह बीते सितंबर की तुलना में 25 लाख रुपये से अधिक है.

अब सवारी बिठाने का समय कम मिलता है
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि गत 15 सितंबर से डीटीआईडीसी प्रशासन और दिल्ली सरकार ने आईएसबीटी सराय काले खान और कश्मीरी गेट पर बसों के प्लेटफॉर्म पर रुकने का समय 70 मिनट से घटाकर 25 मिनट कर दिया था. इसके कारण अब निगम की बसों को सवारी बैठाने के लिए बहुत कम समय मिलता है. इसके बावजूद इसके दिल्ली आगार के बुकिंग स्टाफ की मेहनत और प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण दिल्ली डिपो ने रिकॉर्ड बुकिंग आय अर्जित की है.

Tags: Big news, Public Transportation

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 11:26 IST

Read Full Article at Source