दिल्ली से सटे इस शहर में अचानक बंद हुए स्कूल, विंटर वेकेशन से पहले हुई मौज

1 month ago

नई दिल्ली (Schools Closed in Ghaziabad). ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए दिन की पहली गुड न्यूज़ यही होती है कि उनका स्कूल बंद हो जाए. उत्तर भारत में ठंड का कहर देखा जा रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने विंटर वेकेशन घोषित कर दी है. इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से गाजियाबाद के डीएम ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. तेज बारिश और खराब मौसम के चलते 8वीं तक के स्कूल अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गाजियाबाद में भारी बारिश की आशंका की वजह से स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फिलहाल 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं (Delhi NCR Schools). वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक की क्लासेस सुबह 9 बजे से संचालित की जाएंगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी किया है.

School Holidays in Ghaziabad: गाजियाबाद में स्कूल कब खुलेंगे?
इस आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद के सभी स्कूल 30 दिसंबर (सोमवार) तक बंद रहेंगे. स्कूलों में छुट्टियों का यह आदेश आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के साथ ही परिषदीय स्कूलों पर भी लागू होगा. शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश की वजह से अचानक से ठंड बढ़ गई है. वहीं, शनिवार को बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस स्थिति में छोटे बच्चों का स्कूल आना उनकी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- इस राज्य के छात्रों को मिली Good News, बंद होने वाले हैं सभी स्कूल

UP Winter Vacation 2024: गाजियाबाद में विंटर वेकेशन कब होगी?
पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा दिसंबर में कर दी जाती थी. ज्यादातर स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहते हैं. इस साल यूपी सरकार ने अभी तक विंटर वेकेशन के संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल भी स्कूल 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में मौसम को देखते हुए विंटर वेकेशन जल्दी शुरू हो सकती है.

पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स को विंटर वेकेशन के दौरान भी एक्सट्रा क्लासेस के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है.

Tags: Delhi winter, Ghaziabad News, School closed

FIRST PUBLISHED :

December 28, 2024, 08:54 IST

Read Full Article at Source