दिल्ली से सीतामढ़ी की ट्रेन पर लोड कराई रेसिंग बाइक, तभी पहुंची पुलिस और...

1 week ago
दिल्ली पुलिस ने पेशे से ड्राइवर और कुली भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.दिल्ली पुलिस ने पेशे से ड्राइवर और कुली भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कैब ड्राइवर शानदार लाइफ स्टाइल जीने के मकसद से जुर्म की दलदल में घुस गया. उसने कुली का काम करने वाले सगे भाई के साथ मिलकर 32 लाख से ज्यादा की चोरी की. इस चोरी के पैसों से उन्होंने महंगी रेसिंग बाइक खरीदी और फिर उन दोनों भाइयों ने बिहार जाने की ट्रेन पकड़ ली. हालांकि वह बीच रास्ते में ही पकड़े गए.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले ढाई साल से शिकायतकर्ता के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. दोनों को बिहार जाने वाली ट्रेन में यात्रा करते समय गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने चोरी किए गए कैश से एक पुरानी हाई-एंड रेसिंग मोटरसाइकिल खरीदी थी और उसे अपने गांव ले जा रहा था. ट्रेन में चोरी की गई नकदी 32.60 लाख रुपये और 1 रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद की गई.

थाना मालवीय नगर ने इस मामले में ड्राइवर मणि भूषण और उसके सगे भाई शशि भूषण को 32,60,000 रुपये की नकदी और चोरी के 4.5 लाख रुपये से खरीदी गई एक पुरानी हाई-एंड रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद की गई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को रात करीब 9.20 बजे मालवीय नगर थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिली. साकेत में रहने वाले शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उनका ड्राइवर मणि भूषण, जो पिछले 2.5 साल से उसके साथ काम कर रहा था, 40 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने कैशियर को मालवीय नगर के एक पार्किंग लॉट में आरोपी को नकदी वाला पार्सल सौंपने को कहा. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने पार्सल लिया और फिर घटनास्थल से भाग गया.

मालवीय नगर थाने ने इस संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. उन्होंने आरोपी का फोन सर्विलांस पर डाला तो उसकी लोकेशन एक ट्रेन में मिली. इसके बाद तुरंत ट्रेन की डिटेल्स ली गई और पता चला कि वे बिहार के सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहे थे. इसके बाद तुरंत एक टीम भेजी गई और वहां तलाशी में चोरी की गई नकदी में से 4.5 लाख रुपये बरामद किए गए. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी मणि भूषण ने खुलासा किया कि उसने चोरी के पैसे से दिल्ली के करोल बाग से 4.5 लाख रुपये की पुरानी रेसिंग बाइक खरीदी. इसके बाद उन्होंने सीतामढ़ी के लिए ट्रेन पर ही वह रेसिंग बाइक लोड कराया और अपने भाई के साथ उसी ट्रेन से पैतृक गांव रवाना हो गए.

Tags: Delhi news, Delhi police

FIRST PUBLISHED :

September 6, 2024, 10:18 IST

Read Full Article at Source