देश की राजधानी में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, लाखों दिल्‍लीवालों को मिला सुकून

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 20:47 IST

Delhi Air Pollution News: दिल्‍ली एनसीआर में रहने वालों के लिए एयर पॉल्‍यूशन हमेशा से गंभीर समस्‍या रही है. अब दिल्‍लीवालों के दिल को खुश करने वाली रिपोर्ट आई है.

देश की राजधानी में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, लाखों दिल्‍लीवालों को मिला सुकून

पिछले 5 साल में जनवरी-मार्च के पीरियड में दिल्‍ली की हवा सबसे साफ रही है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली की हवा 5 साल में सबसे साफ, लोगों ने ली राहत की सांसदिल्‍लीवालों के लिए एयर पॉल्‍यूशन गंभीर समस्‍या, हालात में सुधारतेज हवा और अनुकूल मौसमी परिस्थितियों का पॉजिट‍िव असर

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों की तबीयत को खुश करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. दिल्‍ली एनसीआर के लोगों ने पिछले 60 महीनों यानी 5 साल में सबसे साफ और स्‍वच्‍छ हवा में सांस ली है. तेज ठंडी हवा और फेवरेवल वेदर कंडीशन की वजह से दिल्‍लीवालों को यह सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है. दिल्ली और लगते इलाकों में हवा की क्‍वालिटी अक्‍सर ही खराब रहती है. सर्दियां के मौसम में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. सरकार को एडवायजरी जारी कर कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगानी पड़ती है, ताकि एयर पॉल्‍यूशन को कंट्रोल में किया जा सके. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता की सरकार एयर पॉल्‍यूशन पर विधानसभा में CAG की रिपोर्ट भी पेश करने वाली हैं.

कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटि मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्‍ली में हवा की गुणवत्‍ता को लेकर रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट की मानें तो जनवरी से मार्च 2025 के बीच दिल्‍ली में हवा की गुणवत्‍ता यानी एक्‍यूआई औसतन 231 रहा. CAQM ने सोमवार को बताया कि पिछले 5 साल की अवधि में यह सबसे बेहतर एयर क्‍वाल‍िटी इंडेक्‍स है. बता दें कि CAQM वह संस्‍था है जा एयर पॉल्‍यूशन पर नजर रखता है. साथ ही हालात बिगड़ने की स्थिति में एक्‍शन भी लेता है. सर्दियों के मौसम में एयर पॉल्‍यूशन की खराब हालत के चलते CAQM सुर्खियों में आया था. सुप्रीम कोर्ट भी इससे रिपोर्ट तलब करता रहता है.

पांच साल में पहली बार
दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना तैयार करने वाली सीएक्यूएम ने कहा कि साल 2025 की जनवरी-मार्च अवधि में पिछले पांच वर्षों में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता देखी गई. इस तिमाही के लिए औसत एक्यूआई 231 था, जबकि 2024 में यह 250, 2023 में 240, 2022 में 241 और 2021 में 278 था. साल 2025 में एक भी दिन ऐसा नहीं था, जब एक्यूआई 400 को पार कर गया हो. साल 2021 में ऐसे छह दिन, 2022 में एक, 2023 में तीन और 2024 में तीन दिन थे. साल 2025 की पहली तिमाही के दौरान, दिल्ली में 36 दिन ऐसे होंगे जब AQI 200 से नीचे होगा, जबकि 2021 में ऐसे 13 दिन, 2022 में 27, 2023 में 35 और 2024 में 41 दिन होंगे. पैनल ने कहा कि अनुकूल मौसम की स्थिति और विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 20:12 IST

homedelhi-ncr

देश की राजधानी में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, लाखों दिल्‍लीवालों को मिला सुकून

Read Full Article at Source