Last Updated:September 04, 2025, 19:24 IST
Bengaluru Harassment Case: इलेक्ट्रॉनिक सिटी में महिला पीजी में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नरेश पटयम को पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पहले से चोरी के केस दर्ज हैं, जांच ...और पढ़ें

बेंगलुरु के पीजी में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा पिछले कुछ समय से सवालों में है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है. कुछ महीने पहले ही एक रेस्टोरेंट में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला चर्चा में था. उसके बाद, एक हफ्ते पहले एक महिला पीजी में घुसकर छेड़खानी की घटना हुई थी. अब एक और मामला सामने आया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
29 अगस्त की रात की वारदात
यह घटना इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके के शिकारीपाल्या की है. तारीख थी 29 अगस्त 2025 की रात. आरोप है कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले नरेश पटयम नामक युवक ने महिला पीजी में अवैध तरीके से घुसकर एक युवती से छेड़छाड़ की. पीड़िता ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
सुड्डागुंटेपल्या पुलिस हरकत में आई और सबसे पहले पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. फुटेज से साफ हो गया कि आरोपी वही शख्स है जो बिना अनुमति अंदर घुसा और युवती से बदसलूकी की. इसी सबूत के आधार पर पुलिस ने शिकारीपाल्या इलाके से नरेश पटयम को दबोच लिया.
कौन है नरेश पटयम?
नरेश पटयम आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले का रहने वाला है. फिलहाल वह अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु के अवलाहल्ली में रह रहा था. रोजी-रोटी चलाने के लिए कभी बाइक टैक्सी चलाता था, तो कभी डिलीवरी बॉय का काम करता था. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि मदनपल्ले में उसके खिलाफ मोबाइल फोन चोरी के दो पुराने केस दर्ज हैं.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरेश से सख्त पूछताछ शुरू कर दी है. उस पर आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है. साथ ही आरोपी की पुरानी गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट: मुनिराजू, न्यूज18 कन्नड़, बेंगलुरु
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 04, 2025, 19:24 IST