'धोखेबाज प्रेमी' की नीयत लड़की ने समझ ली, फिर अड़ गई वो और उसी से भरवाई मांग

1 month ago

Last Updated:March 05, 2025, 10:13 IST

Jamui Love Affair News: जमुई जिले में फेसबुक पर प्यार और थाना में शादी का अनोखा मामला सामने आया है. एक प्रेमिका ने प्रेमी के धोखे पर थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में उनकी शादी करवाई ...और पढ़ें

'धोखेबाज प्रेमी' की नीयत लड़की ने समझ ली, फिर अड़ गई वो और उसी से भरवाई मांग

जमुई में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की भरी मांग

जमुई. जिले में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है जो फेसबुक पर प्यार और थाना में शादी से जुड़ा है. यहां जब एक प्रेमिका को जानकारी मिली कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे दूसरी लड़की के साथ शादी रचाने जा रहा है, तो धोखा खाई प्रेमिका थाना पहुंच गई और फिर पुलिस को आवेदन दे न्याय की गुहार लगा दी. पुलिस वाले जब प्रेमी को थाना बुलाया, तब प्रेमिका से ही शादी करने को तैयार हो गया. फिर क्या. रात में ही परिवार वालों ने दोनों की शादी थाना परिसर के मंदिर में ही करवा दी. यह मामला जमुई जिले के बरहट थाना परिसर का है, जहां घंटो मंथन के बाद मंगलवार की रात थाना परिसर में स्थित बजरंगबली के मंदिर में प्रेमी आलोक कुमार ने प्रेमिका सुहानी कुमारी की मांग सिंदूर से भर दी.

जानकारी के अनुसार, खादी ग्राम का आलोक कुमार की जान पहचान मटिया गांव की सुहानी कुमारी से फेसबुक पर हुई थी. तब इंटर पास आलोक लखीसराय में नर्सिंग का पढ़ाई कर रहा था, जबकि सुहानी स्नातक में पढ़ रही थी. फेसबुक पर मुलाकात के बाद मैसेंजर से एक दूसरे से बातचीत हुई दोनों ने अपना नंबर आदान प्रदान किया. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता रहा और फिर डेढ़ साल से दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. प्यार करने के दौरान आलोक और सुहानी कई बार अकेले में एक दूसरे से मुलाकात भी की. बाद में आलोक की शादी उसके परिवार वालों ने दूसरी लड़की से तय कर दी, इसके बाद आलोक अपनी प्रेमिका सुहानी से बातचीत करना बंद कर दिया.

सुहानी को जब पता चला कि उसका प्रेमी धोखेबाज निकला जो दूसरी लड़की से शादी रचाने जा रहा है, तब वह थाने पहुंच गई. थाना पुलिस होते देखा आलोक और उसके परिवार वाले पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए सुहानी से ही शादी को तैयार हो गए. फिर थाना के ही मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई जहां पुलिस वाले भी मौजूद रहे. एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में शादी कर ली. इस शादी में दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद थे. जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थानाध्यक्ष ने वर-वधू को उनके परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, इस दौरान थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला.इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद लड़के को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. आखिरकार दोनों परिवारों की आपसी सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवा दी गई. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर-वधु को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

First Published :

March 05, 2025, 10:13 IST

homebihar

'धोखेबाज प्रेमी' की नीयत लड़की ने समझ ली, फिर अड़ गई वो और उसी से भरवाई मांग

Read Full Article at Source