न कोई दोस्त, न साथी...एक साइकिल उठाई और दुनिया देखने चल दिया ये शख्स!

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 08:01 IST

World tour on cycle:मुर्शिदाबाद के जोजो कुमार साइकिल पर विश्व भ्रमण कर रहे हैं, जहां वे 18,000 किमी की यात्रा में पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान और प्लास्टिक मुक्त समाज का संदेश देंगे.

न कोई दोस्त, न साथी...एक साइकिल उठाई और दुनिया देखने चल दिया ये शख्स!

वर्ल्ड टूर पर साइकल से निकले जोजो कुमार

बांकुड़ा: मुर्शिदाबाद के लालगोला निवासी प्रसेनजीत दास उर्फ ​​जोजो कुमार का साइकिल के प्रति जुनून बचपन से ही था. साइकिल चलाना उनके लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि जुनून बन गया. जब भी उन्हें मौका मिलता, वे साइकिल चलाने निकल पड़ते. समय के साथ यह लगाव एक बड़े सपने में बदल गया और अब जोजो अपनी साइकिल पर दुनिया को जीतने के सफर पर हैं.

देश के कोने-कोने में पहुंचा संदेश
जोजो इससे पहले भी कई बार साइकिल से देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने अपने इस सफर में कई सामाजिक संदेश फैलाए हैं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और रक्तदान जैसी जागरूकता शामिल हैं. हाल ही में जोजो पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्थित शुशुनिया हिल्स भी पहुंचे. उनका मकसद सिर्फ सफर करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है.

साइकिल पर 16,100 किलोमीटर का सफर
2019 में, जोजो ने अपनी साइकिल पर भारत यात्रा की शुरुआत की और कुल 228 दिनों में 16,100 किलोमीटर की दूरी तय की. उनका यह सफर ऐतिहासिक रहा. इसके बाद, 2023 में उन्होंने दिल्ली के लाल किले तक 4,500 किलोमीटर साइकिल चलाई और स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण में शामिल होकर प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया. उनके प्रयासों को व्यापक सराहना मिली.

अब दुनिया की ओर बढ़े कदम
इस बार जोजो ने 4 जनवरी 2025 को अपने सबसे बड़े सफर की शुरुआत कर दी है. उन्होंने साइकिल पर विश्व भ्रमण की योजना बनाई है. इस यात्रा में वे पहले श्रीलंका जाएंगे, फिर दक्षिण भारत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश होते हुए म्यांमार पहुंचेंगे. इसके बाद लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया समेत कई देशों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे 18,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे, जिसमें करीब दो साल का समय लगेगा.

विश्वभर में जागरूकता फैलाने का संकल्प
जोजो सिर्फ यात्रा करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे इस दौरान भी सामाजिक संदेशों का प्रचार करेंगे. वे जहां भी जाएंगे, वहां रक्तदान और प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान चलाएंगे. यदि मौका मिला तो विदेशों में पौधे भी लगाएंगे और लोगों को साइकिलिंग के फायदे बताएंगे. उनकी इस पहल को लोग खूब सराह रहे हैं.

First Published :

March 06, 2025, 08:01 IST

homenation

न कोई दोस्त, न साथी...एक साइकिल उठाई और दुनिया देखने चल दिया ये शख्स!

Read Full Article at Source