नए संसद भवन के 'गज द्वार' का सुनहरा पेड़ कैसे बना खतरा? SPG ने लिया बड़ा फैसला

3 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 16:25 IST

Parliament Tree: नए संसद भवन के गज द्वार पर खड़े तबेबुइया अर्जेंटिया पेड़ को एसपीजी ने सुरक्षा में बाधा मानकर प्रेरणा स्थल पर ट्रांसप्लांट करने का फैसला किया है.

नए संसद भवन के 'गज द्वार' का सुनहरा पेड़ कैसे बना खतरा? SPG ने लिया बड़ा फैसलासंसद भवन के गज द्वार से पीएम मोदी की आवाजाही होती है. (पीटीआई)

नई दिल्ली. नए संसद भवन में खड़ा एक पेड़ अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के लिए मुसीबत बन गया है और अब इसे दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करने की बात हो रही है. दरअसल, नए संसद भवन के छह द्वारों में से एक, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर करते हैं, गज द्वार पर खड़े एक अकेले पेड़ को एसपीजी ने सुरक्षा में बाधा के रूप में चिह्नित किया है और जल्द ही इसे कॉम्पलेक्स के भीतर ही दूसरी जगह ट्रांसप्लांट कर दिया जाएगा.

इस फैसले में कई एजेंसियां ​​शामिल हैं – प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), इसे लागू करने वाली केंद्र सरकार की प्राथमिक निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), और दिल्ली वन विभाग, जिसे इस कदम को हरी झंडी देनी है.

पीटीआई द्वारा प्राप्त आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, यह सब एसपीजी द्वारा पूर्ण विकसित तबेबुइया अर्जेंटिया पेड़, जिसे सिल्वर ट्रम्पेट ट्री के नाम से जाना जाता है और जो अपने चमकीले पीले फूलों के लिए विशिष्ट है, को वीवीआईपी मार्ग में संभावित बाधा के रूप में चिह्नित करने से शुरू हुआ. इसके बाद चीजें आगे बढ़ने लगीं.

संख्या 01 वाले इस पेड़ को प्रत्यारोपित (एक जगह से उखाड़कर उसे दूसरे स्थान पर रोपने) करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. दिल्ली वन विभाग सीपीडब्ल्यूडी के अनुरोध के बाद ‘कड़ी शर्तों’ के अधीन इसकी अनुमति देगा, जिसमें एसपीजी की सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया गया है.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “चूंकि मानसून सत्र अभी-अभी समाप्त हुआ है, इसलिए अगले सप्ताह पेड़ का प्रत्यारोपण किए जाने की संभावना है.” इसके लिए जो स्थान चुना गया है, वो स्थान प्रेरणा स्थल है, जहां राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां स्थापित हैं, जो पहले परिसर में विभिन्न स्थानों पर थीं.

दस्तावेज़ में कहा गया है, “संसद भवन के आईजी4 प्रेमा स्थल के पास प्रस्तावित वृक्ष प्रत्यारोपण स्थल का संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा 21.07.2025 को निरीक्षण किया गया और इसे 01 वृक्ष के प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त और पर्याप्त पाया गया.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 23, 2025, 16:18 IST

homenation

नए संसद भवन के 'गज द्वार' का सुनहरा पेड़ कैसे बना खतरा? SPG ने लिया बड़ा फैसला

Read Full Article at Source