Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 12:42 IST
Bokaro News:बोकारो में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर कर दिये गए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र स्थित जंगल में की गई. इस एक्शन के बाद महिला और पुरुष नक्सली का डेड बॉडी बरामद किया गय...और पढ़ें
बोकारो के नवाडीह थाना क्षेत्र स्थित जंगल में हुई मुठभेड़, दो ढेर.
हाइलाइट्स
बोकारो में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर. नवाडीह थाना क्षेत्र स्थित जंगल में हुई मुठभेड़. महिला और पुरुष नक्सली का डेड बॉडी बरामद.बोकारो. झारखंड के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के पास जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गोलीबारी में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं जबकि अन्य के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली है तो वहीं एक पुरुष नक्सली भी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस इन मारे गए नक्सलियों के शिनाख्त में जुटी है. बता दें कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के हथियार भी पुलिस को बरामद हुए हैं. इनमें एक AK 47 और दो इंसास रायफल है. फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को नवाडीह के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की होने की सूचना मिली और इस इनफॉर्मेशन के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 5:00 बजे के करीब पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. वहीं, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 नक्सलियों का डेड बॉडी मौके से बरामद किया गया. इसमें एक महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली शामिल है.
फिलहाल दोनों की शिनाख्त में पुलिस की टीम जुटी हुई है. वहीं, इसके साथ ही मौके से 3 रायफल भी पुलिस ने बरामद किए हैं, जिसमें एक AK 47 और दो इंसास रायफल शामिल है. फिलहाल पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, अन्य नक्सलियों के धरपकड़ का भी प्रयास पुलिस की टीम के द्वारा किए जा रहे हैं.
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे और उसके बाद से ही पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. लातेहार जिले में भी एक नक्सली को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 12:42 IST