नहीं देखा होगा सीएम नीतीश कुमार का आज से पहले यह अंदाज... PM मोदी से ऐसे...

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 18:57 IST

PM Modi Bhagalpur News: पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच सोमवार को गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. नीतीश कुमार ने जहां दोनों हाथ जोड़कर पीएम का सम्मान किया. वहीं, मोदी ने भी नीतीश कुमार के लिए लाडला सीएम ब...और पढ़ें

नहीं देखा होगा सीएम नीतीश कुमार का आज से पहले यह अंदाज... PM मोदी से ऐसे...

भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का दिखा अलग अंदाज.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को 'लाडला' कहा.नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.पीएम मोदी ने भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

भागलपुर. पीएम मोदी का भागलपुर दौरा बेशक 2 घंटे से भी कम समय का रहा हो, लेकिन यह दौरा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए यादगार बन गया. पीएम मोदी ने पहली बार भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के लिए ‘लाडला सीएम’ शब्द का इस्तेमाल कर महफिल लूट लिया. दरअसल, पीएम मोदी की जब भाषण देने की बारी आई तो उन्होंने नीतीश कुमार के लिए बोला ‘हमारे लाड़ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार’. पीएम मोदी के इस अंदाज पर मंच पर बैठे तकरीबन सभी लोगों के चेहरों हंसी आ गई. हालांकि, नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, वह देखने लायक थी. जहां पीएम मोदी हाथ लहराकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. वहीं, सीएम नीतीश कुमार पूरे रोड शो के दौरान हाथ जोड़े जनता को नमस्कार कर रहे थे. खास बात यह है कि पूरे रोड शो के दौरान उन्होंने अपना हाथ नहीं हटाया.

नीतीश कुमार का यह अंदाज पीएम मोदी को भा गया. पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार के इस अंदाज का जवाब सूद सहित मंच पर उनको दे दिया. जब मंच पर पीएम मदी की बोलने की बारी आई तो उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के इस प्यार को जमकर सराहा ही नहीं बल्कि, हमारे नीतीश कुमार को लाड़ले मुख्यमंत्री बोलकर सबको हतप्रभ कर दिया. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी में हाल के दिनों में केमिस्ट्र काफी जच रही है. भागलपुर में पूरे रोड शो के दौरान नीतीश कुमार की सहजता लोगों का दिल जीत लिया. नीतीश कुमार का यह अंदाज पीएम मोदी को इतना भा गया कि उन्होंने मंच पर इसका जिक्र करना नहीं भूले.

मोदी और नीतीश में ये कैसी केमिस्ट्री?
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीए मोदी ने बिहार के लिए कई सारे ऐलान किए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस सभा के जरिए ही देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर भी किया. पीएम मोदी भोपाल से पूर्णियां पहुंचे थे, फिर वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए भागलपुर गए.

क्या 2025 के बाद भी यही अंदाज देखने को मिलेगा?
पीएम मोदी का भागलपुर में जमकर स्वागत हुआ. सड़क के दोनों किनारे लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. हालांकि, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बिहार बीजेपी का कई नेता जीप पर मौजूद नहीं था. खूली जीप पर सिर्फ पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार थे. यहां तक कि पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम नजर नहीं आए. हालांकि दोनों डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी और विजय सिन्हा मंच पर पीएम मोदी के साथ नजर आए.

पीएम मोदी के इस अंदाज ने बिहार एनडीए को बड़ा मैसेज दे दिया है. अब यह तकरीबन साफ हो गया है कि बिहार में पीएम मोदी के नाम और सीएम नीतीश कुमार के काम पर एनडीए जनता के बीच में जाएगा. अगर एनडीए बहुमत में आता है तो नीतीश कुमार को लेकर किसी भी तरह का किंतु-परंतू नजर नहीं आएगा. ऐसे में आगामी चुनाव में बिहार एनडीए में नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे.

Location :

Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar

First Published :

February 24, 2025, 18:57 IST

homebihar

नहीं देखा होगा सीएम नीतीश कुमार का आज से पहले यह अंदाज... PM मोदी से ऐसे...

Read Full Article at Source