नहीं मिल सकी एंबुलेंस, तो 2 बच्चों की लाश के साथ 15 किलोमीटर पैदल गए मां-बाप

1 week ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस, 2 बच्चों की लाश के साथ 15 किलोमीटर पैदल गए मां-बाप

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

गढ़चिरौली में मां-बाप को अपने 2 बच्चों की लाश के साथ 15 किमी. पैदल चलना पड़ा. (Screengrab)गढ़चिरौली में मां-बाप को अपने 2 बच्चों की लाश के साथ 15 किमी. पैदल चलना पड़ा. (Screengrab)

गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के अहेरी तालुका से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर संवेदनशील इंसान को तकलीफ हो सकती है. गढ़चिरौली में मां-बाप के दोनों बच्चों की तेज बुखार के कारण एक साथ ही अस्पताल में मौत हो गई. अस्पताल में मौके पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं होने के कारण मां-बाप ने दोनों बच्चों की लाश को 15 किलोमीटर तक अपने कंधे पर रख गए. लोकल मीडिया की खबरों में बताया गया कि इस दंपति के दोनों बच्चों की तबियत अचानक खराब हो गई थी. तेज बुखार आने के बाद दोनो बच्चों की मौत हो गई. इन दोनों मासूम बच्चों की उम्र महज 6 साल और 4 साल थी. इस मामले में अब विपक्ष सरकार पर सवाल भी खड़े कर रहा है.

Tags: Children death, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

September 6, 2024, 10:53 IST

Read Full Article at Source