नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? SC में सुनवाई आज, सभी को है फैसले का इंतजार

1 month ago

नई दिल्ली (NEET 2024 Hearing in Supreme Court). नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी. उस दिन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम खत्म होते ही नीट यूजी पेपर लीक की खबरें आने लगी थीं. कई स्टूडेंट्स का कहना था कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही नीट यूजी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नीट यूजी पेपर लीक टेलीग्राम पर हुआ था. आज, 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट नीट यूजी पेपर लीक मामले पर अपना फैसला सुना सकता है.

नीट यूजी पेपर लीक मामले की वजह से एनटीए कठघरे में है. इस पूरे विवाद के बीच एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह पर प्रदीप सिंह खरोला चार्ज संभाल रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर नीट यूजी रिजल्ट जारी किया था. उसमें 67 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. नीट 2024 यूजी रिजल्ट ने भी नीट यूजी पेपर लीक की तरफ संदेह बढ़ा दिया.

NEET 2024 hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज क्या होगा?
इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. इन सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कई स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा रद्द होने के पक्ष में हैं और कई इसके खिलाफ. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 से ज्यादा याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगी. बता दें कि एनटीए ने शनिवार को नीट के सेंटर वाइज व सिटी वाइज परिणाम जारी किए थे.

NEET 2024 hearing LIVE: एनटीए ने भी दायर की हैं याचिकाएं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिकाएं दर्ज की हैं. एनटीए की याचिकाओं में नीट यूजी विवाद पर विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया गया है. एनटीए के सेंटर वाइज रिजल्ट के विश्लेषण से पता चला है कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि कुछ सेंटर्स पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा भी रही.

NEET 2024 hearing LIVE: नीट आमने-सामने बैठाकर आरोपितों से हो रही पूछताछ
नीट पेपर लीक ममाले में सीबीआई ने कुछ आरोपियों को रिमांड पर लिया है. अब उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. उनके बयानों का मिलान करके चीफ सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. जांच एजेंसी ने नीट पेपर को चुराने वाले और उसे हल करने वाले सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे प्रकरण में अलग-अलग राज्यों के कई लोगों के शामिल होने की खबर है. सीबीआई ने मामला हाथ में लेते ही अपनी तरह से जांच शुरू कर दी थी.

NEET 2024 hearing LIVE: नीट यूजी की पिछली सुनवाई में क्या हुआ था?
18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एनटीए से सभी 23 लाख कैंडिडेट्स के रिजल्ट सिटी वाइज और सेंटर वाइज वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा था. इसके लिए एनटीए को शनिवार, दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था. तब एसजे तुषार मेहता ने कहा था कि सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने में काफी परेशानी होगी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए को नीट यूजी रिजल्ट जारी करना ही पड़ा. पटना और हजारीबाग में नीट पेपर लीक की बात कंफर्म हुई थी.

Tags: NEET, Neet exam, Paper Leak, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 08:55 IST

Read Full Article at Source