नेशनल हाईवे पर दरिंदगी... छेड़छाड़ से बचने में इवेंट मैनेजर युवती की मौत

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 18:56 IST

नेशनल हाईवे पर दरिंदगी... छेड़छाड़ से बचने में इवेंट मैनेजर युवती की मौत

छेड़छाड़ से बचने में इवेंट मैनेजर युवती की मौत. (Image:AI)

दुर्गापुर. नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाली घटना में एक इवेंट मैनेजर युवती की जान चली गई. युवती हुगली जिले के चंदननगर की रहने वाली थी और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. वह अपनी टीम के साथ गया में एक समारोह में भाग लेने जा रही थी, लेकिन रास्ते में कुछ मनचलों की हैवानियत का शिकार हो गई.

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. युवती की कार के ड्राइवर राजदेव शर्मा ने बताया कि वे लोग बुदबुद थाना इलाके के एक पेट्रोल पंप पर रुके थे. वहीं से शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही कार हाईवे पर आई, मनचलों ने अपनी कार से बार-बार टक्कर मारनी शुरू कर दी.

ड्राइवर के मुताबिक, पहले उनकी कार को हल्की टक्कर मारी गई, लेकिन जब उन्होंने रास्ता छोड़ दिया, तो युवक गाड़ी के पास आकर युवती की ओर अश्लील इशारे करने लगे. ड्राइवर ने कहा कि, पेट्रोल पंप से बाहर निकलने के बाद नशे में धुत युवकों की कार हमारी कार के पास आई. पहले धक्का मारा. हम सड़क से हट गए ताकि उनकी कार गुजर सके. ड्राइवर ने कहा कि गुजरते वक्त वे हाथ हिला रहे थे और मैडम की तरफ अश्लील इशारे कर रहे थे.

चीन में शादियां कम होने से परेशान शी, बूढ़ी हो रही ड्रैगन की फौज, क्या टूट जाएगा नंबर 1 का सपना?

ड्राइवर ने कहा कि वो कार रोककर मैडम को उठाकर अगर चले जाते तो? इस डर से वो गाड़ी भगाता रहा. कुछ देर बाद युवकों की कार फिर उनकी कार के पास आई. फिर से युवती की कार को धक्का दिया. डर के मारे उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन आरोपी पीछा करते रहे. कुछ ही देर में हाईवे पर युवकों ने उनकी कार को तेज रफ्तार में आकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना से इलाके में आक्रोश है, और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Location :

Durgapur,Barddhaman,West Bengal

First Published :

February 24, 2025, 18:56 IST

homenation

नेशनल हाईवे पर दरिंदगी... छेड़छाड़ से बचने में इवेंट मैनेजर युवती की मौत

Read Full Article at Source