नई दिल्ली. भारत का 76वां गणतंत्र दिवस काफी नजदीक है. इसकी तैयारी भी काफी जोर-शोर से चल रही है. कर्तव्य पथ पर देश अपनी शक्ति, समृद्ध संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय सौहार्द के प्रतीक के भव्य प्रदर्शन के लिए तैयार हो रहा है. इस गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के नाम का फैसला हो चुका है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो भारत के गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनेंगे. बताते चलें कि दोनों देशों ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ राष्ट्रीय और समुद्री सुरक्षा, व्यापार, बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के एक दूसरे के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं. दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया और भारत के रिश्ते की नींव प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के दौरान शुरू हुई थी. पं नेहरू ने पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के तत्कालिक राष्ट्रपति सुकर्णो आमंत्रित किया था.
इंडोनिया और भारत की दोस्ती काफी ऐतिहासिक है. दोनों राष्ट्रों की दोस्ती आजादी के समय शुरू हुई थी, तब से आज तक कायम है. हालांकि, 1965 में दोनों मुल्कों की दोस्ती डगमगा गई थी, जब इंडोनेशिया खुले तौर पर पाकिस्तान को मदद का पेशकश किया था और अंडमान निकोबार पर अटैक करने की बात कही थी. बहरहाल, भारत-इंडोनेशिया गुटनिरपेक्ष के संस्थापक राष्ट्र में से एक थे. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 5 संस्थापकों में से एक थे. दोस्ती को देखते हुए पं नेहरू ने सुकर्णों के पहले गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था. तब से यह सिलसिला जारी है. इंडोनेशिया गणतंत्र दिवस पर चौथी बार भारत का चीफ गेस्ट बनने जा रहा है. इससे पहले भूटान के राष्ट्राध्यक्ष चार मौको पर मुख्य अतिथि बन चुके हैं.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के 76वें गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि बनने की संभावना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय इसकी घोषणा कभी भी कर सकता है. बताते चलें कि दो मौकों पर पहली बार ऐसा हुआ था कि गणतंत्र दिवस पर किसी भी चीफ गेस्ट को आमंत्रित किया गया था. साल 2021 और 2022 में किसी अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया था. वहीं, भारत में सबसे ज्यादा बार आने वाले चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति हैं. उसके बाद भूटान फिर इंडोनेशिया का नंबर आ रहा है.
Tags: Republic day
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 12:40 IST