Last Updated:January 20, 2025, 09:33 IST
Nain Matka Nagari : आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर 'नैन मटक्का' नगरी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. इस शहर के प्रेमी जोड़े प्यार यहां करते हैं और शादी दूसरे शहर में जाकर करते...और पढ़ें
यहां के प्रेमी जोड़े शादी इस शहर में नहीं करके बाहर जाकर करते हैं.
City of Love: क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक शहर ऐसा भी है कि अगर उसे ‘नैन मटक्का’ नगरी कहा जाए तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगा. यह हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इसके पीछे मजबूत आधार है. इस शहर ही नहीं बल्कि इस पूरे जिले में प्रेमी जोड़ों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रेमालाप में डूबे ये प्रेमी जोड़े जब परेशानियों में फंस जाते हैं तो वे पुलिस की शरण में चले जाते हैं. इस जिले के एसपी ऑफिस में आए दिन कोई न कोई प्रेमी जोड़ा बैठा मिलता है. कई बार तो दो-दो, तीन-तीन प्रेमी जोड़े आ जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह ‘नैन मटक्का’ नगर कौनसा है.
प्यार करना कोई बुरी बात नहीं है. प्यार कभी भी किसी से भी कहीं भी हो सकता है. प्यार किसी दायरे में नहीं बंधा हुआ होता है. यह सभी बंधनों से परे होता है. हां, यह जरुर है कि इसमें रिश्तों का ख्याल रखा जाना चाहिए. उनकी मर्यादा का पालन किया जाना जरुरी है. आज हम जिस ‘नैन मटक्का’ नगरी की बात कर रहे हैं वह शहर है चूरू. चूरू शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में जिस तादाद में लव मैरिज हो रही है वह संख्या चौंकाने वाली है.
शहर छोटा है लेकिन जमाने की हवा से अछूता नहीं है
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग का यह शहर कोई बहुत ज्यादा बड़ा और मॉर्डन नहीं है. लेकिन यह जिला आधुनिक जमाने की हवा से अछूता भी नहीं है. यहां प्रेम की जबर्दस्त बयार बह रही है. या यूं कहा जाए कि अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बह रही तो वह गलत नहीं होगा. मजे की बात यह है कि चूरू के ये प्रेमी जोड़े प्यार यहां करते हैं और शादी बाहर जाकर करते हैं.
प्यार चूरू में और शादी गाजियाबाद में करते हैं
ये प्रेमी जोड़े अपने प्यार को अंजाम अधिकतर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पहुंचाते हैं. ये प्रेमी जोड़े वहां आर्य समाज में जाकर शादी करते हैं. या फिर जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में जाकर कोर्ट मैरिज करते हैं. इसके पीछे वजह है उनके प्यार में आड़े आने वाला जाति पांति, धर्म संप्रदाय, अमीरी गरीबी और उम्र का पेंच. इसी वजह से ये प्रेमी जोड़े बाहर जाकर शादी करते हैं. उसके बाद में उनके परेशानियों का टफ टाइम आ जाता है.
आए दिन कोई न कोई प्रेमी जोड़ा एसपी ऑफिस आता है
शादी के तत्काल बाद या फिर घर वापस लौटने पर उनका सामना जब परिवार वालों से होता है तब असली खेल शुरू होता है. परिजनों की ओर से हाथ पैर तोड़ दिए जाने या फिर जान से मार देने की धमकियों और दूसरे खतरों को देखते हुए आखिरकार इन प्रेमी जोड़ों को पुलिस की शरण लेनी पड़ती है. यही कारण है कि चूरू पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाहर लगे सोफा सेट पर आपको आए दिन कोई न कोई प्रेमी जोड़ा बैठा मिल जाता है.
बेझिझक और बेधड़क अपने प्यार की कहानी सुनाते हैं
इन सबकी एक ही गुहार होती है कि उन्हें कैसे भी करके उनके घरवालों से बचा लिया जाए. चूरू एसपी ऑफिस में लव मैरिज के बाद सुरक्षा की गुहार लेकर आने वाले ये जोड़े बेझिझक और बेधड़क मीडिया के सामने अपने प्यार की कहानी बताते हैं. लेकिन घरवालों के डर से इनकी घिग्घी बंधी रहती है. पुलिस उन्हें घरवालों से बचा पाती है या नहीं यह दीगर बात है. लेकिन ये प्रेमी जोड़े यहां आकर अपनी प्रेम कहानी पुलिस को सुनाकर थोड़ी राहत जरुर महसूस करते हैं. यकीन ना हो तो कुछ दिन चूरू एसपी ऑफिस के बाहर बैठकर देखिए. आप खुद हकीकत से रू-ब-रू हो जाएंगे और कहेंगे जी हां, यह वाकई नैन मटक्का नगरी है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 09:33 IST