Last Updated:August 25, 2025, 07:08 IST
Nikki murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की हत्या के बाद अब हैदराबाद में स्वाति की हत्या ने सबको झकझोरा है. दोनों मामलों में कत्ल का आरोप पति पर ही लगा है.

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा से हैदराबाद तक मानवता कांप उठी है. पति-पत्नी और 2 कत्ल की कहानी से हर कोई सकते में है. सबके मन में एक ही सवाल है. सात जन्मों के नाते का ऐसा दर्दनाक अंत कैसे हो सकता है? जिसे अग्नि को साक्षी मानकर घर लाए, उसे कोई कैसे आग के हवाले कर सकता है? ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड की तपिश अभी कमी भी नहीं थी कि हैदराबाद में स्वाति की हत्या ने सबको झकझोर दिया है. ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी के बाद अब हैदराबाद में स्वाति की हत्या हुई है. दोनों मामलों में कत्ल का आरोप पति पर ही है.
जी हां, दहेज की लालच और घरेलू हिंसा ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है. चाहे वो लव मैरिज हो या अरेंज… महिलाएं आज भी यातना का शिकार हो रही हैं. कहीं आग लगाकर मारा जा रहा है तो कईं उनके शव के टुकड़े किए जा रहे हैं. नोएडा और हैदराबाद के कत्ल ने समाज के सामने एक कड़वा सच रखा है. पति-पत्नी के रिश्ते में क्रूरता और हत्या की वारदात से लोग शादी के बंधन पर सवाल उठाने लगे हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे निक्की के बाद स्वाति का भी उसी तरह हश्र हुआ.
निक्की का कत्ल और कातिल पति
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की दहेज के लिए जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. 28 साल की निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. शादी के बाद कभी निक्की खुश नहीं रह पाई. शादी के बाद से ही दहेज की मांग शुरू हो गई थी. निक्की को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों ने उससे 36 लाख रुपए और दहेज की डिमांड की थी. पति विपिन के सितम से निक्की टूट चुकी थी. तभी 21 अगस्त को विपिन और उसके परिवार ने निक्की को पीटा. हालांकि, यह निक्की के लिए रोज की बात थी. मगर हद तो तब पार हो गई, जब निक्की को विपिन ने जिंदा जला दिया.
बेटे की गवाही
निक्की को जिंदा जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने से हड़कंप मच गया. निक्की का छह साल का बेटा इस क्रूरता का गवाह बना. उसने ही बताया कि कैसे विपिन ने उसकी मम्मी पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी. निक्की की हत्या के सिलसिले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने विपिन को एनकाउंटर में अरेस्ट किया. इसके बाद उसकी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई जब विपिन ने कहा, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं, उसने खुद को मार लिया.’
हैदराबाद में स्वाति की बेरहम हत्या
अभी ग्रेटर नोएडा में निक्की की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि हैदराबाद में स्वाति का कत्ल हो गया. स्वाति प्रेग्नेंट थी. उसके पति ने ही उसे मौत के घाट उतारा. न केवल मारा, बल्कि उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. वह तब पकड़ा गया, जब वह शव को ठिकाने लगा रहा था. पकड़े जाने से पहले ही वह सिर, हाथ और पैर मूसी नदी में फेंक चुका था. पुलिस के मुताबिक, महिला का धड़ अभी भी उसके घर में था. वह 21 साल की थी और पांच महीने की गर्भवती थी. हत्या हैदराबाद के मेडिपल्ली के एक उपनगर बालाजी हिल्स में हुई.
प्यार के बाद शादी
हैरानी की बात है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. विकाराबाद जिले के कामारेड्डीगुडा के रहने वाले महेंद्र और स्वाति ने प्यार में पड़ने के बाद शादी कर ली थी और बालाजी हिल्स में रहने लगे थे. कातिल पति महेंद्र एक राइड-हेलिंग कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. उसने पत्नी स्वाति की हत्या कर उसके गायब होने की झूठी कहानी लिखी. उसने अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई. मगर उसकी बहन को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. उसने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद आरोपी पति को अरेस्ट किया गया और उसने हत्या की बात कबूली.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 07:08 IST