S Jaishankar in London: लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की है. यह घटना तब हुई जब वह एक प्रोग्राम में शिरकत होने के बाद कार से निकल रहे थे. एक वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और भारतीय झंडे को फाड़ दिया, लेकिन वहां मौजूद लंदन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जयशंकर 4 से 9 मार्च तक आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन गए हैं. इस दौरान वे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा का मकसद भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा सहयोग और आपसी संबंधों पर चर्चा होगी. ब्रिटेन के बाद वे 6 से 7 मार्च तक आयरलैंड जाएंगे, जहां वे विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मिलेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे.
कश्मीर पर एस जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के चाथम हाउस थिंक टैंक में 'भारत का उदय और विश्व में इसकी भूमिका' विषय पर बोलते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर, धारा-370 हटाने, आर्थिक सुधारों और उच्च मतदान के साथ हुए चुनावों पर अपने विचार साझा किए. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने कश्मीर में ज्यादातर समस्याओं का हल कर लिया है. उन्होंने बताया कि धारा-370 को हटाना पहला कदम था, इसके बाद वहां आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय को बहाल किया गया.
: Khalistani goons attempt to heckle India’s External Affairs Minister @DrSJaishankar in London while he was leaving in a car. A man can be seen trying to run towards him, tearing the Indian national flag in front of cops. Police seem helpless, as if ordered to not act. pic.twitter.com/zSYrqDgBRx
पड़ोसियों को बड़ा संदेश
जयशंकर ने आगे कहा,'तीसरा बड़ा कदम वहां सफलतापूर्वक चुनाव कराना था, जिसमें भारी तादाद में लोगों ने मतदान किया. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का वह हिस्सा, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है, जब वापस आएगा, तब कश्मीर पूरी तरह से सुलझ जाएगा. जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों की मदद करता रहा है, लेकिन इसके साथ ही भारत को भी उम्मीद होती है कि उसके पड़ोसी उसकी संवेदनाओं और हितों का सम्मान करें. उन्होंने कहा,'हम बड़े हैं, उदार हैं लेकिन हमारे भी कुछ हित हैं. हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी इसे समझें और हमारे प्रति जिम्मेदारी निभाएं.'
US के साथ रिश्तों पर क्या बोले जयशंकर?
अमेरिका-भारत संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार मल्टीपोलर वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ रही है, जो भारत के हित में है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की जरूरत पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ 'क्वाड' गठबंधन को भी महत्व दिया है, जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.
चीन के साथ कैसे हैं रिश्ते?
चीन के साथ संबंधों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश हैं और दोनों के बीच एक अनोखा संबंध है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसा रिश्ता होना चाहिए जिसमें एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलताओं का सम्मान हो. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2024 के बाद से भारत-चीन संबंधों में कुछ सकारात्मक घटनाएं हुई हैं, जिनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग का खुलना शामिल है.