पहाड़ी से टकराई गई HRTC बस, बाल-बाल बची 42 सवारियां, मची चीख पुकार

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 07:49 IST

HRTC Bus Accident: सोलन में एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई, 42 यात्री बाल-बाल बचे. बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया था. यात्रियों ने सुरक्षा जांच की मांग की. प्रशासन से गहन जांच की अपील.

पहाड़ी से टकराई गई HRTC बस, बाल-बाल बची 42 सवारियां, मची चीख पुकार

हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई थी.

हाइलाइट्स

एचआरटीसी बस सोलन में पहाड़ी से टकराई.42 यात्री बाल-बाल बचे, कुछ को हल्की चोटें आईं.यात्रियों ने सुरक्षा जांच की मांग की.

सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गुरुवार को पुलवाहल जा रही एचआरटीसी (HRTC) बस में सवार 42 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. जटोली के पास मालो गांव में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से जा टकराई. बस में बैठे यात्रियों के लिए यह कुछ पलों का डरावना सपना बन गया. बस के अचानक पहाड़ी से टकराने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुई. यह महज़ किस्मत का करिश्मा था कि इतनी बड़ी दुर्घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

चालक के अनुसार, बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिससे वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया. गनीमत रही कि बस धीमी रफ्तार में थी, वरना यह हादसा एक बड़े खौफनाक हादसे में बदल सकता था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने HRTC से सभी बसों की सुरक्षा जांच कराने की मांग की है। बस सवारों का कहना है कि अगर बस की रफ्तार तेज होती, तो 42 परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट सकता था. प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए.

बस के ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी तीसरे गियर में चल रही थी. इस दौरान मोड़ काटा तो गियर डाउन किया. लेकिन इस दौरान स्टेयरिंग फ्री हो गया. उन्होंने बताया कि ये तो गनीमत रही कि ब्रेक काम कर रहे थे, जिसकी वजह से गाड़ी रुक गई. उधर, यह घटना HRTC की बसों की मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़े कर रही है. यदि बस चलती सड़क पर स्टेयरिंग लॉक हो सकता है, तो क्या यह यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं है? प्रशासन को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके. गौरतलब है कि लगातार एचआरटीसी की खटारा बसों को लेकर सवाल उठते रहते हैं.

Location :

Solan,Solan,Himachal Pradesh

First Published :

March 28, 2025, 07:49 IST

Read Full Article at Source