‘पापा मैं स्कूल जा रही हूं’, झूठ बोल गुपचुप मंदिर पहुंची बेटी, पकड़ में आई चोरी, सच जान पुलिस भी हैरान
/
/
/
‘पापा मैं स्कूल जा रही हूं’, झूठ बोल गुपचुप मंदिर पहुंची बेटी, पकड़ में आई चोरी, सच जान पुलिस भी हैरान
Andhra Pradesh News: 13 साल की एक बच्ची की हरकत ने ना सिर्फ मम्मी-पापा को हिला कर रख दिया बल्कि स्कूल और पुलिस तक के होश उड़ गए. आंद्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली यह लड़की सुबह माता-पिता को यह बोलकर घर से निकली कि वो स्कूल जा रही है. लेकिन सच में वो स्कूल पहुंची ही नहीं. वो स्कूल जाने की जगह अपना बैग लेकर मंदिर चली गई. परिवार वालों को नहीं पता था कि बच्ची के मन में क्या चल रहा है. मंदिर से जल्दी फ्री होने के बाद उसने घड़ी की ओर ज्यादा गौर नहीं किया और समय से पहले ही घर पहुंच गई.
पिता ने जब बच्ची से जल्दी घर जाने का कारण पूछा तो वो घबरा गई. शुरुआत में वो चुप रही लेकिन जब माता-पिता ने जोर देकर पूछा तो उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा. बच्ची ने यहां से एक ऐसी कहानी भुनी, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. बच्ची ने पिता को बताया कि जब वो स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो उसे रास्ते में किडनैप कर लिया गया था. बताया गया कि पांच नकाबपोश बदमाशों ने उसे किडनैप किया था. ये बदमाश एक काली एर्टिगा कार में आए और मंदिर के पास से उसका अपहरण कर साथ ले गए. बच्ची की बात सुनकर पेरेंट्स भी हैरान रह गए.
पुलिस जांच में खुली पोल
पिता ने आगे कहानी जाननी चाही तो बेटी ने बताया कि वो चकमा देकर बदमाशों के चंगुल से भाग निकली. बताया गया कि अपहरणकर्ता गांव के मशहूर आरके रेस्तरां के पास चार मूर्तियों के सेंटर के पास रुके हुए थे. जहां उनका ध्यान फोन कॉल्स से भटक गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद जांच शुरू की गई. बच्ची को साथ लेजाकर एक एक-प्वाइंट पर छानबीन की गई. सभी जगहों के सीसीटीवी खंगाले गए. लेकिन किसी भी स्थान पर पुलिस को किडनैपिंक के सबूत नहीं मिले.
क्या है बच्ची का सच?
एक कैमरे की फुटेज में बच्ची को देखा गया. बच्ची को चुपचाप अपना स्कूल बैग लिए मंदिर के अंदर जाते हुए देखा गया. मंदिर के अंदर वो जाकर चुपचाप बैठ गई. कई घंटे मंदिर में बिताने के बाद वो वापस घर लौट आई. मन की शांति के लिए बेटी मंदिर गई थी. पिता द्वारा सवालों की झड़ी लगाए जाने से वो घबरा गई और उसने किडनैपिंग की कहानी गढ़ दी.
Tags: Andhra pradesh news, Crime News, Hindi news
FIRST PUBLISHED :
December 7, 2024, 12:15 IST