पीओके का इंतजार... 'नर्वस' करना चाहता था पाकिस्तानी पत्रकार, जयशंकर ने बोलती बंद की

1 month ago

एक पाकिस्तानी पत्रकार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिस तरह करारा जवाब दिया, वह जीवन भर याद रखेंगे. हां, यूके में एक इवेंट के दौरान पाक पत्रकार ने कश्मीर का मुद्दा उछालकर विदेश मंत्री को 'नर्वस' करने की चाल चली थी. हालांकि मोदी सरकार के 'मिसाइल मिनिस्टर' कहे जाने वाले जयशंकर ने पत्रकार के वार को पाकिस्तान की तरफ ही मोड़ दिया. उस समय चैथम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी और वहां दुनियाभर के पत्रकार जयशंकर से सवाल कर रहे थे.

"The part we are waiting for is the return of the stolen part of Kashmir, which is under Illegal Pakistani occupation. When that is done, I assure you, Kashmir is solved", EAM Dr S Jaishankar's response to a question by Pakistani journo on Kashmir at UK's Chatham House. https://t.co/uGchrnvy2l pic.twitter.com/wq7e8Bcutu

— Sidhant Sibal (@sidhant) March 5, 2025

अगर आप सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो को देखें तो साफ समझ में आता है कि पाकिस्तानी पत्रकार की मंशा क्या थी? उन्होंने पहले ही कह दिया कि मिनिस्टर थोड़ा नर्वस करना चाहता हूं. पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित पीस डील का हवाला देते हुए कह दिया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर को लेकर ऐसी शांति करना चाहेंगे? उन्होंने एक आंकड़ा भी उछाल दिया. निसार नाम के इस बुजुर्ग पत्रकार ने कहा, 'इंडिया ने कश्मीर पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया है इसलिए वे लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप शांति के पक्षधर हैं तो क्या मोदी ट्रंप से अपनी दोस्ती का इस्तेमाल करते हुए कश्मीर की समस्या का समाधान करेंगे. वहां 1 मिलियन सैनिक 7 मिलियन कश्मीरियों को कंट्रोल करने के लिए तैनात किए गए हैं.'

पढ़ें: पहले लगाए भारत विरोधी नारे फिर जयशंकर की कार के सामने आया खालिस्तानी समर्थक, फाड़ा तिरंगा

पाक पत्रकार ने सवाल किया कि आप कश्मीर समस्या को लेकर आप क्या करने जा रहे हैं. जयशंकर ने जो जवाब दिया वो आज पूरे पाकिस्तान में गूंज रहा होगा. हां, उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद करते हुए सलीके से जवाब दिया, 'वास्तव में हमने कश्मीर की ज्यादातर समस्याओं को सुलझाने का काम किया है. आर्टिकल 370 पहला कदम था, विकास और आर्थिक गतिविधियां बढ़ीं, सामाजिक न्याय... और चुनाव हुए. अब हम कश्मीर के उस हिस्से की वापसी का इंतजार कर रहे हैं जिसे चुराया गया है. जो पाकिस्तान का अवैध कब्जा है. वो पूरा होता है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कश्मीर पर सारी समस्याओं का हल हो जाएगा.'

दरअसल, राजनयिक रहे जयशंकर एक नेता होने के बावजूद एक कुशल रणनीतिज्ञ हैं. उन्हें तीखे सवालों पर भी झल्लाते नहीं बल्कि उसका उसी अंदाज में जवाब देते हैं. हाल के वर्षों में कई बार कश्मीर, यूक्रेन, रूस जैसे तमाम मुद्दों पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय पटल पर घेरने की कोशिश की गई लेकिन हर बार वह चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे.

Read Full Article at Source