/
/
/
पुलिस जवान ने समस्तीपुर वाली प्रेमिका को गांधी मैदान बुलाया, सरस मेला में टकरा गई पटनावाली, फिर जो हुआ...
हाइलाइट्स
बिहार पुलिस के एक जवान का दो महिला सिपाही के साथ चक्कर का खुलासा. दूसरी वाली के साथ गांधी मैदान सरस मेला में सिपाही को देखकर हुआ बवाल.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक पुरुष सिपाही को दो महिला सिपाही से इश्क करना काफी महंगा पड़ गया. इस पुरुष सिपाही की ड्यूटी पीसीआर में है. सिपाही पर आरोप है कि वह एक साथ दो महिलाओं के साथ प्रेम संबंध बना रहा है. उसकी दोनों प्रेमिका बिहार पुलिस में ही तैनात है. यह पुरुष सिपाही जिसके साथ लिव इन में रह रहा है, वह महिला सिपाही भी पटना पुलिस बल में पदस्थापित है. इसके साथ ही उसका रिलेशन समस्तीपुर जिला पुलिस बल में तैनात एक महिला सिपाही के साथ भी है. मिली जानकारी के अनुसार, पटना में तैनात पुरुष सिपाही से समस्तीपुर पुलिस बल में तैनात उसकी गर्लफ्रेंड जब मिलने आई तब दोनों ने पटना के गांधी मैदान में सरस मेला में दोनों ने मिलने की योजना बनाई. इसके बाद यह दोनों सरस मेला घूमने गांधी मैदान पहुंचे तभी पटना पुलिस में तैनात उसकी पहली प्रेमिका भी गांधी मैदान गेट नंबर 5 पर पहुंच गई और दोनों को एक साथ पकड़ लिया.
इसके बाद शुरू भी गया तीनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा. लेकिन, इसी बीच मौका देख पटना वाली प्रेमिका ने डायल 112 पर फोन कर दिया. हालांकि, डायल 112 को आने में विलंब हुआ और प्रेमी खुद को मुसीबत में देख समस्तीपुर वाली प्रेमिका के साथ वहां से फरार हो गया. इसके बाद पटना वाली प्रेमिका ने महिला थाना में प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवा दी.
लिखित शिकायत में पहली प्रेमिका ने आरोप लगाया कि पिछले पांच-छह सालों से प्रेमी उसके साथ लिवइन में रह रहा है. वह शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध भी बना रहा है. युवती ने महिला थाने की पुलिस को बताया कि जब भी शादी करने की बात वह करती है तो पुरुष सिपाही बहन की शादी का हवाला देता था और कहता था कि बहन की शादी हो जाने के बाद वह उससे शादी कर लेगा.
महिला सिपाही ने बताया कि 15 दिसंबर को उसके बहन की शादी हुई और वह उसमें शामिल होने उसके घर भी गई थी. इधर, कुछ दिनों से उसके प्रेमी का बर्ताव बदला हुआ है. वह महिला सिपाही के साथ मारपीट करने लगा है. महिला सिपाही ने छानबीन की तब उसे पता चला कि उसका प्रेमी समस्तीपुर में पदस्थापित किसी महिला सिपाही के चक्कर में है. महिला थाने की पुलिस की माने तो फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और नोटिस देकर दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bihar latest news, Patna Police
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 15:40 IST