Last Updated:August 23, 2025, 12:37 IST
Jamui Love Story: बिहार में जमुई के एक गांव में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबका दिल जीत लिया. डेढ़ साल पहले शुरू हुई मुलाकात प्यार में बदली और बिना बैंड-बाजा और बारात के दोनों ने घर लाकर आंगन में सात फेरे लिए. खास...और पढ़ें

जमुई. बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के मोहनपुर थाना गांव में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. यहां संतोष कुमार पासवान नाम के युवक और रानी कुमारी नाम की युवती ने परिवार वालों की मौजूदगी में घर के आंगन में ही बिना बैंड-बाजा और बाराती के शादी कर ली. दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करने वाला संतोष एक महीने पहले अपने घर लौटा था. गुरुवार की देर शाम संतोष ने अपनी प्रेमिका को झाझा चौक बुलाया और उसे बाइक पर बैठाकर सीधे अपने घर ले आया. घर पहुंचने पर संतोष ने अपने माता-पिता और परिवारजनों के सामने ही रानी के साथ आंगन में सात फेरे लेकर शादी रचा ली. शुक्रवार सुबह जब रानी के माता-पिता को इस शादी की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और बेटी-दामाद को आशीर्वाद देकर रिश्ते को स्वीकार कर लिया.
सिंगार दुकान से प्यार की शुरुआत
दरअसल, यह अनोशी लव स्टोरी जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के मोहनपुर थाना गांव से सामने आई है. यहां बालिग प्रेमी युगल संतोष कुमार पासवान और रानी कुमारी ने परिवार वालों की मौजूदगी में घर के आंगन में ही बगैर बैंड-बाजा और बाराती के ही शादी कर ली. जानकारी के अनुसार, संतोष और रानी की पहली मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले जिनहरा बाजार स्थित एक सिंगार दुकान में हुई थी. वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर देने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. फिर बाद में संतोष दिल्ली चला गया, वहां रहकर वह एक फैक्ट्री में काम करने लगा. एक महीने पूर्व अपने घर लौटा, जिसके बाद उसने रानी से मिलने का निर्णय लिया.
युगल प्यार पर घरवालों का फैसला
गुरुवार की देर शाम संतोष ने अपनी प्रेमिका को झाझा चौक बुलाया और वहां से उसे बाइक पर बैठाकर सीधे अपने घर ले आया. घर पहुंचने पर संतोष ने अपने माता-पिता और परिवारजनों के सामने ही रानी के साथ आंगन में सात फेरे लेकर शादी रचा ली. खास बात यह रही कि शुक्रवार सुबह जब गीता के माता-पिता को इस शादी की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और बेटी-दामाद को आशीर्वाद देकर रिश्ते को स्वीकार कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार, इस शादी को लेकर दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से “राजी-खुशी” का निर्णय लिया है.
परिवार की सहमति और रिश्ते को आशीर्वाद
परिवार वालों ने बताया कज अब आगे चलकर दोनों की कोर्ट मैरिज भी कराई जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न हो और शादी को कानूनी मान्यता भी मिल जाए. इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे एक मिसाल मान रहे हैं कि जब परिवार आपसी समझदारी और रजामंदी से रिश्ते को स्वीकार कर लें तो लव मैरिज किसी सामाजिक विवाद का कारण नहीं बल्कि एक खुशहाल शुरुआत हो सकती है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 23, 2025, 12:37 IST