प्लाई की आड़ में करता था शराब की तस्करी, लेनदेन में UP के तस्कर ने मारी थी गोली

5 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 17:37 IST

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को शराब तस्करी के पैसे के लेन-देन में गोली मारी गई थी. इस बात पर से पर्दा उठाते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने यूपी के शूटर अभिषेक और दरभंगा के दीनदय...और पढ़ें

प्लाई की आड़ में करता था शराब की तस्करी, लेनदेन में UP के तस्कर ने मारी थी गोली

एसएसपी सुशील कुमार प्लाई कारोबारी हत्याकांड की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए.

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में प्लाई कारोबारी को गोली मारी गई थी.शराब तस्करी के पैसे के लेन-देन में गोलीकांड हुआ था.यूपी के शूटर अभिषेक और दरभंगा के दीनदयाल गिरफ्तार.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट BMP-6 के पास बीते 7 मई को दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.पुलिस ने मामले में कई बड़े चौँकाने वाले खुलासे भी किये हैं. मुजफ्फरपुर पलिस के अुसार, विनेश पोद्दार पर शराब तस्करी में पैसे के लेन देन के चक्कर में गोली मारी गई थी. इस मामले में यूपी के एक शूटर सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 7 मई को प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारी गई थी, जिसमे दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. इसमें यूपी बुलंदशहर के रहने वाले शूटर अभिषेक उर्फ़ विशु की गिरफ़्तारी हुई है, जो घटना के दौरान बाईक चला रहा था. घटना में प्रयुक्त बाईक के मलिक दरभंगा के रहने वाले दीनदयाल को गिरफ़्तार किया गया है. उसी की निशानदेही पर अभिषेक की गिरफ़्तारी हुई. वहीं घायल विनेश पोद्दार का अभी पटना में इलाज चल रहा है.

शराब तस्करी का पैसा फंसा था इसलिए हुआ विवाद

एसएसपी ने बताया कि घटना के पीछे शराब तस्करी के पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है. घायल व्यवसायी विनेश पोद्दार अपने प्लाई कारोबार की आड़ शराब तस्करी करता था और यूपी के तस्करों से शराब की खेप मंगाता था. यूपी के बड़े शराब तस्कर का पैसा विनेश के यहां फंसा था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर जो CCTV सामने आया था, उसमे बाइक चला रहे शूटर अभिषेक और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक पर कई मामले दर्ज हैं. वहीं, मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Muzaffarpur,Bihar

homebihar

प्लाई की आड़ में करता था शराब की तस्करी, लेनदेन में UP के तस्कर ने मारी थी गोली

Read Full Article at Source