बंगाल में तलवार के साथ जय श्री राम के नारों की गूंज, सड़कें हुईं भगवामय

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 15:16 IST

West Bengal Ram Navami: पूरे देश में आज राम नवमी की धूम है. बंगाल में राम नवमी और राम शोभा यात्रा पर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. भाजपा ने ममता के राम नवमी को लेकर दंगा वाले बयान पर जमकर हमला बोला है. वहीं, कोलक...और पढ़ें

बंगाल में तलवार के साथ जय श्री राम के नारों की गूंज, सड़कें हुईं भगवामय

रामनवमी को लेकर सियासी बवाल.

West Bengal Ram Navami: पश्चिम बंगाल में राम नवमी पर सड़कें भगवामय हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने रैली न निकाले देने जाने की सलाह पर कोलकता पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल तलवार के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए कहा- राम शोभा यात्रा के लिए हम किसी भी परमीशन के मोहताज नहीं हैं. सिर्फ पुलिस को INTIMATION करना होता है. राम शोभा यात्रा धूम-धाम से निकलेगी. कोई पुलिस प्रशासन अवरोध पैदा करे तो आप दीदी-भाई को फोन कर दीजिए. मुहर्रम में ताजिया निकलते वक्त किसी को गिरफ्तार किया जाता है क्या नहीं?

कोलकता पुलिस कमिश्नर ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ‘सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पिछले 2 महीने से हम फीडबैक ले रहे थे. उसके हिसाब से पुलिस बल को तैनात किया गया है. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सभी जगह पुलिस तैनात है. सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मना रहे हैं. हर समुदाय के लोग इसमें भाग ले रहे हैं. हम चाहते है कि हर त्योहार को लोग आनंद से मनाएं. पुलिस हर उत्सव में लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है. अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.’

भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने ममता के राम नवमी के जुलूस पर दंगा वाले पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता सनातनियों का अपमान कर रही है. कह रही हैं कि राम शोभा यात्रा की वजह से दंगा होगा? आप सीएम है और आप दंगा होगा… कैसे कह सकती हैं? आप सनातनी को दंगाबाज बता रही है…? आपको शर्म आना चाहिए, आपको सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

रामनवमी की कुछ खास झलकियां.

अर्जुन सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि ममता का बंगाल को Extended Bangladesh बनाने का सपना है. बंगाल को बांग्लादेश नहीं बना सकते है. इजाजत मिले या नहीं मिले, हम सनातन के लिए खून देने के लिए तैयार है. एक रहेगा तो सेफ रहेगा जरूरी है. जमीनी हकीकत इस बार बंगाल के सनातनी को बांट नहीं पाएगा. वो 500 रूपए में बिकने वाला नहीं है.

इधर, हावड़ा में अंजनीपुत्र सेना की रैली में भाजपा राज्य अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने किया. सुकांता मजमुदार ने कहा कि बंगाल में हिन्दू सेकंड दर्जा के नागरिक हैं. राम तो सबके हैं… मैं तो कहता हूं सीपीआई और तृणमूल को भी रामनवमी मनानी चाहिए. भगवान राम का इलेक्शन से कोई लेना देना नहीं है, भगवान सबके राम दिल में हैं.

वहीं, भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने भी ममता पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल का राज चलाने वाली ममता बनर्जी हिन्दू के खिलाफ बोलती है, भगवान राम के खिलाफ बोलती है. ये सब वह वोट बैंक के लिए करती हैं. वो नमाज़ नहीं पढ़ती मगर चली जाती हैं वहां पर. आपको श्योर कर दूं कि बंगाल में ये सब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 06, 2025, 13:47 IST

homenation

बंगाल में तलवार के साथ जय श्री राम के नारों की गूंज, सड़कें हुईं भगवामय

Read Full Article at Source