Last Updated:March 27, 2025, 10:33 IST
Money Transfer Without UPI : तकनीकी दिक्कतों की वजह से यूपीआई करीब 3 घंटे तक डाउन रहा. अगर ऐसा फिर कभी होता है और आपके पास अपना पर्स भी नहीं है और न ही कैश है तो भी अपना फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

यूपीआई या कैश के बिना भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
हाइलाइट्स
UPI डाउन होने पर इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करें.एटीएम से बिना कार्ड के भी कैश निकाला जा सकता है.PayZapp और पेटीएम से बिना UPI के पैसे ट्रांसफर करें.नई दिल्ली. यूपीआई में दिक्कत की वजह से बुधवार को देशभर में करोड़ों लोगों को भुगतान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में तकनीकी दिक्कतों की वजह से 10 बैंकों से भुगतान नहीं हो सका और देशभर में करोड़ों यूजर परेशान रहे. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस समस्या का समाधान तो ढाई घंटे में कर लिया, लेकिन अगर आपके साथ भविष्य में ऐसा हो जाए तो क्या विकल्प मौजूद हैं.
यूपीआई में तकनीकी खराबी के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम यूजर्स ने चुटकी ली. एक यूजर ने पोस्ट किया कि आज लगता है यूपीआई की वजह से रेस्तरां में बर्तन भी धोने पड़ेंगे. मान लीजिए अगली बार फिर कभी ऐसा होता है और आपके पास बटुआ भी नहीं है, जिसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड हों और साथ में कैश भी नहीं है. ऐसे में आपके पास भुगतान के क्या विकल्प होंगे, जिसे अपनाकर ‘बर्तन धोने’ जैसी स्थिति से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें – भारत पर आने वाला है बड़ा संकट! आम आदमी पर सीधे पड़ेगा असर, बचने का है सिर्फ एक जुगाड़
ये है सबसे आसान विकल्प
यूपीआई जैसे पेटीएम, गूगलपे या फोनपे नहीं चल रहा है और आपके पास कैश भी नहीं है तो भुगतान का सबसे आसान विकल्प इंटरनेट बैंकिंग है. आप चाहें तो एनईएफटी या आरटीजीएस के जरिये छोटे से लेकर बड़े अमाउंट तक आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई नहीं चलने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग का ऑप्शन बना रहता है. जाहिर है कि आप इस विकल्प का इस्तेमाल करके आसानी से अपने भुगतान को पूरा कर सकते हैं.
एटीएम से भी ट्रांजेक्शन
आजकल एटीएम से भी पैसे भेजने की सुविधा मिलती है. आप चाहें तो बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से कैश की निकासी कर सकते हैं. कई बैंकों ने बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी है, जिसके लिए सिर्फ ओटीपी का सहारा लिया जा सकता है और मोबाइल नंबर की मदद से कैश निकाला जा सकता है. आप एटीएम से कैश निकालकर अपनी मनचाही जगह पर भुगतान कर सकते हैं.
PayZapp देता है भुगतान सुविधा
PayZapp जैसे ऑनलाइन भुगतान मंच भी बिना यूपीआई के पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा पेटीएम के जरिये भी आप बिना यूपीआई के फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आसान से स्टेप को फॉलो करना पड़ता है.
जो रकम भेजना चाहते हैं, उसे डालने के बाद अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आखिर में आपको अपना पिन डालकर भुगतान पूरा करना होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 10:33 IST