बच्‍चों पर भड़के अधिकारी, बोले- 'भेज दूंगा जेल, जिंदगी भर हवा खाओगे'

2 weeks ago
 डीईओ कार्यालय पहुंचे बच्‍चों को अधिकारी ने धमकाया.School News: डीईओ कार्यालय पहुंचे बच्‍चों को अधिकारी ने धमकाया.

School News: जरा सोचिए कि स्‍कूल तो हो, लेकिन वहां टीचर न हों, तो भला क्‍या होगा? दरअसल, ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में. यहां के एक सरकारी स्‍कूल में पर्याप्‍त टीचर नहीं है, लेकिन जब स्‍कूल के बच्‍चों ने जिला शिक्षा अधिकारी से यहां टीचर रखने की मांग की, तो अधिकारी ने उल्‍टे बच्‍चों को ही जेल भेजने की धमकी दे डाली. जिसके बाद रोते बिलखते बच्‍चे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और वहां मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया. आरोप है कि जिले के शिक्षा अधिकारी ने इन बच्‍चों को जिंदगी भर जेल की हवा खिलाने की धमकी दी.

क्‍या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला है छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का. यहां के डोंगरगढ़ विकासखण्ड में आलिवारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला है. बच्‍चों का कहना है कि इस स्‍कूल में पर्याप्‍त शिक्षक नहीं हैं, जिसकी वजह से बच्‍चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आलम यह है कि यहां पर हाई स्‍कूल के शिक्षक कभी कभी क्‍लास लेते हैं, लेकिन कई विषयों के टीचर नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि दो साल से यही हाल है.

टीचर रखने की मांग करने पहुंचे बच्‍चे
अपने स्‍कूल में टीचर रखने की मांग को लेकर जब स्‍कूल के बच्‍चे व उनके परिजन इस संबंध में कलेक्‍टर से मिलने पहुंचे और अपने स्‍कूल में शिक्षक की कमी होने की शिकायत की. जिस पर कलेक्‍टर ने इन बच्‍चों को डीईओ यानि जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के पास भेज दिया, जिसके बाद सभी बच्‍चे डीईओ के कार्यालय पहुंच गए. बच्‍चों को आशा थी उनकी समस्‍या का समाधान होगा, लेकिन यहां पर उल्‍टा हो गया. अधिकारी बच्‍चों पर आग बबूला हो गए. आरोप हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्‍चों को जेल भेजने की धमकी दे डाली. उन्‍होंने बच्‍चों को जिंदगी भर जेल की हवा खिलाने को कहा. बच्‍चों का कहना है कि डीईओ ने उन्‍हें ऑफिस से भाग जाने को कहा.

रो रोकर बच्‍चों ने बताया अपना दर्द
डीईओ से मिलने के बाद बच्‍चों ने मीडिया को अपना दर्द बताया. उन्‍होंने मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई. बच्‍चों ने इस संबंध में कलेक्‍टर के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया है कि तीन दिन के अंदर शिक्षा व्‍यवस्‍था ठीक न होने पर स्‍कूल में ताला बंद किया जाएगा और स्‍कूल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बाद में कलेक्‍टर की ओर से दो दिन के अंदर शिक्षकों की व्‍यवस्‍था करने की बात कही गई है.

आरोपों पर डीईओ ने दिया जवाब
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बाद में सफाई दी और इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों से इस तरह की कोई बात नहीं हुई. बस उन्‍हें कानून हाथ में न लेने की बात समझाई गई और शिक्षकों की व्‍यवस्‍था जल्‍द से जल्‍द की जा रही है.

Tags: CG News, Education, Education news, School news

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 20:57 IST

Read Full Article at Source