'बदनाम करने के लिए...' AAP के आतिशी को राहत, BJP ने लीडर लगाया था मानहानि केस

1 month ago
मानहानि केस में आतिशी को मिली बड़ी राहत. (PTI)मानहानि केस में आतिशी को मिली बड़ी राहत. (PTI)

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी मार्लेना को दिल्ली के एक आदालत ने बड़ी राहत दी है. आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता प्रवीण शंकर कपूर ने खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया था. इस केस में वह आरोपी नंबर 1 थीं. 20,000 रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी है.

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि याचिका मे आरोप लगाया गया है कि आतिशी एवं अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में पेश हुई.

#WATCH मानहानि के मामले में पेश होने के लिए AAP मंत्री आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं।

कोर्ट ने मानहानि के मामले में आतिशी को 20,000 रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी। उन्हें भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि शिकायत में तलब किया गया था। pic.twitter.com/2vIiLgwPiE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024

मंगलवार को आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री मानहानि के मामले में पेश होने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं थी.

Tags: Aam aadmi party, Atishi marlena, Delhi Court

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 11:30 IST

Read Full Article at Source