Last Updated:March 06, 2025, 06:57 IST
Petrol Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी दिखने लगी है, जिसका असर गुरुवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट पर भी दिखा. आज यूपी से बिहार तक कई शहरों में तेल क...और पढ़ें

petrol price, petrol price today, diesel price, diesel price today, petrol diesel price, petrol diesel price today, पेट्रोल डीजल की कीमत, पेट्रोल की कीमत, डीजल की कीमत
हाइलाइट्स
यूपी और बिहार में पेट्रोल-डीजल के रेट बदले गए हैं.दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं.ब्रेंट क्रूड की कीमत 74.04 डॉलर प्रति बैरल हुई.नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में भी कच्चे तेल का भाव बढ़ने लगा है, जिसका असर खुदरा रेट पर भी दिखा. आज यूपी और बिहार सहित देश के कई राज्यों में तेल के खुदरा रेट बदल गए हैं, जबकि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 20 पैसे चढ़ा और 88.01 रुपये लीटर पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 94.73 रुपये और डीजल 6 पैसे टूटकर 87.86 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 7 पैसे बढ़त के साथ 105.60 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 6 पैसे महंगा होकर 92.43 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 74.04 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी उछाल के साथ 70.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.73 रुपये और डीजल 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.60 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 06:57 IST