बना लो रिज्‍यूमे और पहन लो टाई! आ रही हैं 6 लाख नौकरियां, कहां करें अप्‍लाई

3 weeks ago

हाइलाइट्स

ऐपल कंपनी ने देश में 2 लाख प्रत्‍यक्ष नौकरियां पैदा करने की बात कही है. कंपनी ने अगले महीने 9 सितंबर को आईफोन 16 लांच करने का लक्ष्‍य रखा है. माना जा रहा है कि 2 लाख प्रत्‍यक्ष जॉब के साथ 4 लाख अप्रत्‍यक्ष जॉब भी आएंगी.

नई दिल्‍ली. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी लाखों नौकरियां ला रही है. इसका फायदा तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं के अलावा सामान्‍य रूप से काम करने वालों और लेबर क्‍लास को भी मिलेगा. माना जा रहा है कि यह कंपनी अकेले ही 6 लाख जॉब पैदा कर सकती है. इसमें से 2 लाख जॉब तो डायरेक्‍ट यानी प्रत्‍यक्ष नौकरी के तौर पर रहेगी और 4 लाख जॉब अप्रत्‍यक्ष रूप से जेनरेट की जाएगी.

इकनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, आईफोन जैसा ब्रांड बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल (Apple) ने अपना कारोबार चीन से समेटकर भारत में फैलाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेक इन इंडिया अभियान का भारत को काफी फायदा मिल रहा है. चालू वित्‍तवर्ष के अंत तक यह कंपनी देश में 2 लाख प्रत्‍यक्ष नौकरियां पैदा करने का लक्ष्‍य लेकर चल रही है. इसमें 70 फीसदी हिस्‍सेदारी महिलाओं की हो सकती है.

ये भी पढ़ें – 5 करोड़ निवेशकों के 45000 करोड़ का क्या होगा? पर्ल्स ग्रुप के मालिक की मौत, कभी साइकिल पर दूध बेचते थे भंगू

मार्च तक 6 लाख जॉब आएंगी
सरकार की ओर से प्रत्‍यक्ष और अप्रत्यक्ष जॉब का जो फॉर्मूला है, उसे आधार मानकर देखा जाए तो मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख जॉब ऐपल कंपनी पैदा कर सकती है. सरकार का फॉर्मूला है कि एक प्रत्‍यक्ष नौकरी 2 अप्रत्‍यक्ष नौकरियां पैदा करती है. इस लिहाज से देखा जाए तो 2 लाख प्रत्‍यक्ष जॉब पैदा होने पर 3 से 4 लाख अप्रत्‍यक्ष जॉब भी पैदा हो सकती हैं.

कंपनी ने शुरू कर दी ट्रेनिंग
ऐपल ने अपने तमिलनाडु स्थित फैक्‍ट्री में हजारों कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. इन कर्मचारियों को आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्‍स के उत्‍पादन के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. इन दोनों मॉडल को कंपनी जल्‍द ही ग्‍लोबल लेवल पर लांच कर सकती है. इससे पहले मनीकंट्रोल ने बताया था कि ऐपल अपने टॉप मॉडल आईफोन प्रो और प्रो मैक्‍स को पार्टनर कंपनी फॉक्‍सकॉन टेक्‍नोलॉजी ग्रुप के साथ मिलकर भारत में ही असेंबल करने की तैयारी कर रही है.

जल्‍द होगी नई यूनिट
आपको बता दें कि फॉक्‍सकॉन तमिलनाडु प्‍लांट में जल्‍द ही नए प्रोडक्‍ट का उत्‍पादन शुरू करेगी, जो आईफोन 16 का प्रो मॉडल होगा. कंपनी ने इस बारे में लांच का इनवाइट्स भी भेज दिया है. माना जा रहा है कि कंपनी का यह प्रीमियम मॉडल 9 सितंबर को लांच हो सकता है. इस दिन कंपनी आईफोन 16 के 4 वैरिएंट को पेश कर सकती है.

Tags: Apple CEO Tim Cook, Apple Latest Phone, Business news, Job opportunity

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 12:32 IST

Read Full Article at Source