बिलासपुर गोलीकांड: क्या पूर्व कांग्रेस MLA पर हमले का मास्टरमाइंड फांदी है?

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 08:59 IST

Bilaspur Golikand: पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड मामले में मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल और कुलदीप गिरफ्तार हुए. पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा है, जबकि दो शूटर अभी भी फरार हैं.

 क्या पूर्व कांग्रेस MLA पर हमले का मास्टरमाइंड फांदी है?

गोलीकांड में उपयोग किए गए पिस्टल रोहतक के कुलदीप ने ही शूटरों को मुहैया कराए थे.

हाइलाइट्स

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.सात आरोपी गिरफ्तार, दो शूटर अभी भी फरार.बंबर ठाकुर ने सुरक्षा की मांग की.

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और बुधवार शाम को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया. सूत्रों के अनुसार, गोलीकांड में उपयोग किए गए पिस्टल रोहतक के कुलदीप ने ही शूटरों को मुहैया कराए थे. एक साल से चल रही लड़ाई ही इस गोलीकांड की असली वजह है. पुलिस ने अभी तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है कि इस गोलीकांड के पीछे किसका हाथ है और इसका मास्टरमाइंड कौन है.

दरअसल, फरवरी 2024 में रेलवे के कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ हुई मारपीट में सौरभ पटियाल (फांदी) आरोपी था, लेकिन 2024 में ही जिला कोर्ट के बाहर हुए सौरभ पटियाल पर गोलियां चली और इस मामले में बंबर ठाकुर के बेटे की गिरफ्तारी हुई. वह दो महीने तक जेल में रहा और अभी बेल पर चल रहा है. इससे साफ है कि एक साल से चल रही लड़ाई ही इस गोलीकांड की असली वजह है.

अब ताजा फायरिंग कांड में दो शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गोलीकांड को रचने वाला सौरभ पटियाल ही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शूटर सागर, अजय, मंजीत नड्डा, रोहित राणा, रितेश, सौरभ पटियाल, और कुलदीप शामिल हैं. सागर, अजय, और कुलदीप हरियाणा के हैं. कुलदीप वही आरोपी है, जिसके खिलाफ जनवरी में जाहड़ी जंगल में गोलियां चलाने का अभ्यास करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, वह तब से फरार था. अब गोलीकांड के बाद एसआईटी की टीम ने उसे सौरभ पटियाल के साथ गिरफ्तार किया है. अभी भी गोलीकांड के दो शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गोलीकांड की जांच कर रही एसआईटी की हैड सोम्या सांबशिवन ने बताया कि वह इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी और अभी जांच चल रही है.

फिर घर पहुंचे बंबर  ठाकुर

होली के दिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बाद वह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन मंगलवार को उन्हें वहां से छुट्टी मिल गई थी और वह अब घर लौट आए हैं. हालांकि, उन्होंने जान का खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है. इस बीच बंबर ठाकुर ने अपने घायल पीएसओ संजीव कुमार से भी मुलाकात की.

Location :

Bilaspur,Himachal Pradesh

First Published :

March 28, 2025, 08:59 IST

Read Full Article at Source