Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 11:28 IST
Voters Day: आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और यह और भी दिन बिहार के लिए खास होने वाला है, क्योंकि बिहार के एक जिलाधिकारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों विशेष सम्मान मिलेगा. लोकसभा चु...और पढ़ें
मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान मिलेगा.
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्वी चंपारण जिले के डीएम होंगे सम्मानित.जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित.लोकसभा चुनाव 2024 में बेतर प्रबंधन के लिए डीएम का होगा सम्मान.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है. राष्ट्रपति के हाथों चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार बिहार के पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को दिया जाएगा. यह पुरस्कार चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा. भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों (इनोवेशन) को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.
बता दें कि यह पुरस्कार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जा रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है, जो इसे देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक बनाता है. जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए धन्यवाद दिया है.
कुल 11 लोगों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
यहां यह भी बता दें कि पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के साथ नौ राज्य के 11 लोगों को अवॉर्ड दिया जाएगा. दरअसल, लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए चुनाव आयोग हर साल मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को अवॉर्ड देता है. 2024-25 में जनरल कैटेगरी में नौ राज्य के 11 लोगों को अवॉर्ड दिया जाएगा. चार कैटेगरी में यह अवॉर्ड दिया जा रहा है. इसके तहत राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को चुना गया.
पहले भी हो बिहार के डीएम हो चुके हैं सम्मानित
बता दें कि पहले पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रहे चुके कपिल अशोक भी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हो चुके हैं. जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को ‘नेशनल वाटर अवॉर्ड’ से 29 मार्च 2022 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया गया था. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बिहार के दो जिला पूर्वी चंपारण और गया को जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ के तहत राष्ट्रीय सम्मान मिला था. दोनों जिलों के तत्कालीन जिलाधिकारी (डीएम) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह सम्मान दिया गया था.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 11:28 IST