बिहार: भोजपुर के शादी समारोह में हिंसक झड़प, 7 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

2 hours ago

Last Updated:April 21, 2025, 11:35 IST

Bihar Crime News: भोजपुर जिले के एक गांव में शादी समारोह में विवाद के बाद गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेजस्वी यादव ने इस घटना का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बो...और पढ़ें

 भोजपुर के शादी समारोह में हिंसक झड़प, 7 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

भोजपुर जिले में शादी के दौरान फायरिंग दो की मौत पांच घायल, मौके पर पहुंची पुलिस.

हाइलाइट्स

शादी समारोह में गोलीबारी, 2 की मौत, 5 घायल.तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला.गुस्साए लोगों ने आरा-सहार मार्ग जाम किया.

आरा/चंदन कुमार. भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में देर रात एक शादी समारोह में हुए विवाद में हिंसक रूप ले लिया और इस घटना में जमकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई.इस गोलीबारी में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि इनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है औ ये जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. अब इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि लहराता गांव के रहने वाले किसान सलाहकार कमलेश सिंह की बेटी की शादी की बारात चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउपगांव से आई हुई थी. शादी समारोह में दरवाजा लगाने की रस्म अदायगी हो रही थी. तभी वाहन को साइड लेने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और अंधाधुंध फायरिंग होने लगी जिसमें कुल सात लोगों को गोली लग गई. इनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया और लिखा, भोजपुर में भीषण खूनी संग्राम! 𝟕 लोगों को मारी गोली-𝟐 युवकों की मौत, 𝟓 घायल; 𝟐 की हालत गंभीर! बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त! सरकार का इक़बाल खत्म! दो-दो नकारा उपमुख्यमंत्री दोनों पक्षों की जातियां खोजने में लगे!

बता दें कि घटना से नाराज लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को अगिआंव दुर्गा मंदिर के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोग घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और बीच सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं, आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी करके नारेबाजी कर रहे हैं जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है और आवागमन पूरी तरह से ठप है.

इसके अलावा गढ़हनी जाने वाले रास्तों को भी लोगों ने बंद कर दिया है.मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगी हुई है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं. इस घटना में दो लोगों की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. घटना को पूर्व के रंजिश को लेकर अंजाम दिए जाने की बात लोगों के द्वारा बताई जा रही है और पुलिस लगातार किस कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

First Published :

April 21, 2025, 11:35 IST

homebihar

बिहार: भोजपुर के शादी समारोह में हिंसक झड़प, 7 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

Read Full Article at Source