Last Updated:April 21, 2025, 13:17 IST
Indian Railway News: भारतीय रेल की तरफ से देशभर में कई ऐसी ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनकी गिनती प्रीमियम और लग्जरी ट्रेनों में होती है. कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिन्हें लोअर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर चलाई...और पढ़ें

दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में भी खाने-पीने की सुविधा रहती है.
नई दिल्ली/पटना. बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली के बीच मेल, एक्सप्रेस के साथ ही सुपरफास्ट और लग्जरी प्रीमियम ट्रेनें भी चलती हैं. पटना से दिल्ली या फिर दिल्ली से पटना का रेल रूट देश के सबसे व्यस्त सेक्शन है. इस रूट पर रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रेनें चलती हैं, जिनमें से कुछ लग्जरी तो कुछ सुपर लग्जरी हैं. पटना से दिल्ली के बीच एक ट्रेन ऐसी भी चलती है, जिसके स्लीपर कोच में भी भोजन की सुविधा होती है. इसका किराया गरीब रथ के किराये से महज 20 रुपये ज्यादा है. टिकट बुक कराते समय मील यानी भोजन के ऑप्शन को अपनाना होता है. इसके बाद आपके सीट पर भोजना पहुंचा दिया जाता है. बिहार की रजाधानी से देश की रजधानी के बीच चलने वाली यह ट्रेन आमलोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और समय पर बुकिंग नहीं कराई गई तो टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. इस ट्रेन का नाम हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट (गाड़ी संख्या 12273, 12274) है. यह पटना से गुजरती हुई दिल्ली तक पहुंचती है. वहीं, गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से चलकर किउल, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल होते हुए दिल्ली पहुंचती है.
पटना और नई दिल्ली के बीच हर दिन दर्जनों की तादाद में ट्रेनें दौड़ती हैं, इसके बावजूद कंफर्म टिकट मिल पाना टेढ़ी खीर है. हाल में ही ट्रेन में टिकट बुक कराने की अवधि को चार महीने से कम कर दो महीने किया गया है. वहीं, तत्काल कोटा के तहत ट्रेन के डिपार्चर होने से एक दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है. बिहार जाने के लिए यदि समय पर टिकट बुक न कराने पर कंफर्म टिकट मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. पर्व-त्योहार के दिनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी और भी ज्यादा हो जाती है. इन सब ट्रेनों के बीच हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट भी है. बिहार में सिर्फ एक स्टेशन (पटना जंक्शन-PNBE) पर ठहरने वाली दुरंतो एक्प्रेस ट्रेन में खानपान की सुविधा भी होती है.
स्लीपर कोच भी भोजन की सुविधा
दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में राजधानी, तेजस और वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेनों की तरह खाने-पीने की सुविधा होती है. पैसेंजर को टिकट बुक कराते समय भोजन वाला कॉलम टिक करना होता है. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर मील वाला ऑप्शन मार्क करना होता है और काउंटर से टिकट लेने की स्थिति में रिजर्वेशन फॉर्म में भोजना वला विकल्प टिक करना होता है. प्रक्रिया को पूरा करने पर भोजन संबंधित यात्री की सीट तक पहुंचा दी जाती है. यहां यह बता दें कि दुरंतो ट्रेन में भोजन का पैसा टिकट में ही शामिल होता है. इसके लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान नहीं करना होता है. गौरतलब है कि जिन ट्रेनों में खानपान की सुविधा नहीं होती है, उनमें भोजन के लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना होता है. उदाहरण के लिए संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में खाने की सुविधा नहीं है, ऐसे में पैसेंजर्स यदि पैंट्री से खाना लेते हैं तो उन्हें अलग से पैसा (टिकट के अलावा) देना होता है.
गरीब रथ से सिर्फ 20 रुपये ज्यादा किराया
अब बात करते हैं किराये की. दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में एसी-1 से लेकर एसी-2, एसी-3 और स्लीपर कोच भी हैं. सेकेंड सीटिंग के लिए भी दुरंतो में अलग से कोच हैं. वहीं, गरीब रथ में सिर्फ एसी-3 कोच ही हैं. दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच का पटना से नई दिल्ली तक का किराया 940 रुपये है. इसमें 170 रुपया खाने का चार्ज किया जाता है, जबकि बेस फेयर 511 रुपये है. वहीं, पटना से दिल्ली तक के लिए गरीब रथ में कुल 920 रुपये का खर्च आता है. बेस फेयर 791 रुपये है तो दुरंतो के मुकाबले काफी ज्यादा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 13:17 IST