Last Updated:April 21, 2025, 14:18 IST
NEET UG 2025 Exam Pattern: नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. नीट यूजी परीक्षा मई के पहले रविवार को होगी. अब नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय पहले पढ़े जा चुके टॉपिक्स रि...और पढ़ें

NEET UG 2025 Exam Pattern: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट पास करना जरूरी है
हाइलाइट्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को होगी.नीट यूजी में 650+ अंक पाने के लिए पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझें.नीट यूजी में कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे.नई दिल्ली (NEET UG 2025 Exam Pattern). नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 (रविवार) को होगी. इसके लिए 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड 01 मई 2025 को जारी होने की उम्मीद है. नीट यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को फाइनल रिवीजन पर फोकस करना चाहिए.
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 650 से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने के लिए सही स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. इसके लिए बेहतर रहेगा कि आप परीक्षा से पहले एक बार और पूरा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम (NEET UG Marking Scheme 2025) चेक कर लें. अगर कोई टॉपिक मिस हो गया हो या किसी की तैयारी परफेक्ट न हो तो आप उसे थोड़ा वक्त दे सकते हैं. जानिए नीट यूजी में किस विषय से कितने अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.
नीट यूजी में किस विषय से कितने सवाल पूछे जाएंगे?
नीट यूजी परीक्षा में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं, जो तीन विषयों से होते हैं:
भौतिकी (Physics): 45 प्रश्न
रसायन विज्ञान (Chemistry): 45 प्रश्न
जीव विज्ञान (Biology): 90 प्रश्न (जूलॉजी और बॉटनी से 45-45 प्रश्न)
नोट: पहले (2021-2022) नीट यूजी परीक्षा में हर विषय को दो सेक्शन (A और B) में बांटा जाता था, जिसमें सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न होते थे. लेकिन 2025 में इससे पहले वाले पैटर्न के अनुसार यानी सभी 180 प्रश्न अनिवार्य होंगे. इसमें कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं पूछा जाएगा.
नीट यूजी 2025 मार्किंग स्कीम
नीट यूजी मार्किंग स्कीम समझकर उसमें टॉप रैंक हासिल करना आसान हो सकता है. इससे आपको पता रहेगा कि आपको किस तरह के सवाल को पहले अटेंप्ट करना है और किस पर ज्यादा समय देना है.
कुल अंक: 720
प्रत्येक सही उत्तर: +4 अंक
प्रत्येक गलत उत्तर: -1 अंक (नेगेटिव मार्किंग)
अनुत्तरित प्रश्न: 0 अंक (कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं)
एक से ज्यादा विकल्प चिह्नित करने पर: -1 अंक (गलत माना जाएगा)
नीट यूजी परीक्षा कैसे होगी?
नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए कुल 3 घंटे यानी 180 मिनट दिए जाएंगे. आपको इसी टाइम ड्यूरेशन में अपना पेपर खत्म करना होगा. नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन एंड पेपर) में होगी. कैंडिडेट्स 13 अप्रूव्ड भाषाओं में से किसी में भी पेपर दे सकते हैं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमिया, गुजराती, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, मलयालम और उर्दू). पेपर इनमें से किसी भी 1 भाषा में दिया जा सकता है. इसमें bilingual फैक्टर काम नहीं करेगा.
किस विषय को कितना वेटेज मिलेगा?
भौतिकी: कक्षा 11 और 12 के NCERT सिलेबस से प्रश्न, जिसमें मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, थर्मोडायनामिक्स आदि प्रमुख हैं.
रसायन विज्ञान: फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से बराबर वेटेज.
जीव विज्ञान: बॉटनी और जूलॉजी से समान प्रश्न, NCERT आधारित.
काम की बात
NCERT पर फोकस: नीट का सिलेबस मुख्य रूप से कक्षा 11 और 12 की NCERT किताबों पर आधारित है.
OMR शीट: उत्तर केवल परीक्षा हॉल में दिए गए बॉलपॉइंट पेन से चिह्नित करें.
प्रैक्टिस: पिछले वर्षों के पेपर और मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करें.
First Published :
April 21, 2025, 14:18 IST