नोएडा को मिलेगा एक और एक्‍सप्रेसवे, खत्‍म हो जाएगा सालों का जाम

2 hours ago

Last Updated:April 21, 2025, 13:06 IST

Expressway in Noida : नोएडा-दिल्‍ली वालों को जल्‍द नया एक्‍सप्रेसवे मिलने वाला है. नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है. इसके अलावा सेक्‍टर 18 स्थित अट्टा मार्केट का भी कलेवर बदल जाएगा और इसे अमेरिका ...और पढ़ें

नोएडा को मिलेगा एक और एक्‍सप्रेसवे, खत्‍म हो जाएगा सालों का जाम

नोएडा से यमुना एक्‍सप्रेसवे तक नया हाईवे बनाने की तैयारी चल रही है.

हाइलाइट्स

नोएडा को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, जाम से मिलेगी राहत.अट्टा मार्केट बनेगा टाइम्स स्क्वायर जैसा, बड़े एलईडी डिस्प्ले लगेंगे.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का दबाव कम होगा.

नई दिल्‍ली. नोएडा को जल्‍द एक और एक्‍सप्रेसवे मिलने वाला है, जिसके बाद दिल्‍ली-नोएडा मार्ग पर लगने वाला जाम खत्‍म हो जाएगा और बिना भीड़भाड़ वाले इलाके में एंट्री के ही मयूर विहार सहित अन्‍य इलाकों से यमुना एक्‍सप्रेसवे पर पहुंचा जा सकेगा. इसके लिए सरकार इंटरचेंज बना रही है, जो दिल्‍ली एम्‍स की तर्ज पर होगा और नोएड-दिल्‍ली के बीच आवाजाही को आसान बना देगा. इसके अलावा सेक्‍टर 18 स्थित अट्टा मार्केट को अमेरिका के टाइम्‍स स्‍क्‍वायर की तरह बनाया जाएगा.

नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा में बने महामाया फ्लाईओवर के पास एक नया क्लोवरलीफ इंटरचेंज बनाया जाएगा, जो निर्माणाधीन चिल्ला एलिवेटेड रोड को प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे यमुना पुष्टा रोड के साथ चलेगा और नोएडा को सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. प्रमुख इंटरचेंज को दिल्ली एम्स के पास वाले मॉडल पर बनाया जाएगा. प्रस्तावित एक्सप्रेसवे कालिंदी कुंज से यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा और जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें – टैरिफ के दबाव में भी भारत की दो टूक, कहा- अमेरिकी डेयरी प्रोडक्‍ट के लिए नहीं खुलेगा हमारा बाजार

चिल्‍ला एलिवेटेड रोड से जुड़कर बनेगा रास्‍ता
चिल्ला एलिवेटेड रोड 5.9 किलोमीटर लंबा और छह-लेन का कॉरिडोर है, जो 892 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद दिल्‍ली-नोएडा लिंक पर जाम से छुटकारा मिल जाएगा. इस रास्‍ते से मयूर विहार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के लिए सीधा लिंक मिलेगा. सेक्टर 94 से प्रस्तावित नई सड़क छह लेन एलिवेटेड और आठ लेन ग्राउंड लेवल पर होगी, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधा रास्‍ता बनाएगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे का जाम खत्‍म
अभी दिल्‍ली, हरियाणा से ग्रेटर नोएडा के रास्‍ते आगरा, मथुरा जाने वालों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर लगने वाले भयंकर जाम से जूझना पड़ता है. दोनों सड़कों के जुड़ने के बाद दिल्ली और हरियाणा से आने वाले ट्रैफिक को आगरा, लखनऊ और एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. यह आगरा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी मददगार साबित होगी.

25 किलोमीटर से लंबा होगा एक्‍सप्रेसवे
नोएडा प्राधिकरण ने पिछले महीने अपनी बोर्ड बैठक में ही लंबे समय से अटकी एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दे दी है. इससे मौजूदा 25 किलोमीटर लंबे नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सकेगा. माना जा रहा है कि नया बनने वाला एक्‍सप्रेसवे 25 किलोमीटर से ज्‍यादा लंबा होगा. नोएडा प्राधिकरण इस काम में एनएचएआई को भी शामिल करना चाहता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर इसे बनाएंगे.

अमेरिका जैसा होगा अट्टा मार्केट
न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर से प्रेरणा लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 के एक हिस्से को पैदल यात्रियों के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र में बदलने की योजना बनाई है. इसके तहत मार्केट में बड़े एलईडी डिस्प्ले लगाए जाएंगे. ‘नोएडा टाइम्स स्क्वायर’ के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. 10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 6,500 वर्ग फुट का यह क्षेत्र निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. मार्केट में लाइव इवेंट्स के लिए बड़े एलईडी स्क्रीन, एक क्रोमा और वीडियो वॉल, बच्चों के खेलने के लिए पार्क और 150 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 21, 2025, 13:06 IST

homebusiness

नोएडा को मिलेगा एक और एक्‍सप्रेसवे, खत्‍म हो जाएगा सालों का जाम

Read Full Article at Source