मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, उज्जैन के 4 की मौत

1 hour ago

Last Updated:April 21, 2025, 13:05 IST

Neemuch Road Accident: मध्य प्रदेश और राजस्थान की बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बांगेड़ा मामादेव चौराहे पर एक कार अचानक डिवाइडर से टका गई. हादसे में उज्जैन के 4 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं 3 लोग बुरी तरह घा...और पढ़ें

मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, उज्जैन के 4 की मौत

MP News: एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा.

हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर हादसाउज्जैन के 4 लोगों की गई जानसावरिया सेठ के करने गए थे दर्शन

नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच-नसीराबाद हाईवे पर मध्य प्रदेश और राजस्थान की बॉर्डर पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र में बांगेड़ा मामादेव चौराहे पर यह घटना हुई. यह हादसा नीमच जिले की सीमा से कुछ मीटर दूरी पर राजस्थान इलाके में हुआ. उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के 7 युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे. अचानक उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई. बाद में दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए. फिलहाल घायलों का निंबाहेड़ा में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

Location :

Neemuch,Neemuch,Madhya Pradesh

First Published :

April 21, 2025, 13:05 IST

homenation

मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, उज्जैन के 4 की मौत

Read Full Article at Source