भारत आने से ठीक पहले पोप फ्रांसिस से मिले थे जेडी वेंस, निधन पर जताया दुख

1 hour ago

Live now

Last Updated:April 21, 2025, 14:37 IST

JD Vance India Visit Live Updates: जे.डी. वेंस, उषा वेंस और बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचे. अक्षरधाम दर्शन के बाद आज शाम वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. उनके बच्चे भारतीय कपड़ों में दिखे. वेंस अपनी भारत य...और पढ़ें

भारत आने से ठीक पहले पोप फ्रांसिस से मिले थे जेडी वेंस, निधन पर जताया दुख

परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे जेडी वेंस. (X/ANI)

JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पहली भारत यात्रा पर पत्नी उषा वेंस और बच्चों- ईवान, विवेक, मरिबेल के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया. जेडी वेंस का यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया. वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए, जहां मंदिर की कला और नक्काशी ने उनका मन मोह लिया. मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया, ‘वेंस को स्मृति चिह्न दिया गया. उनके बच्चे कुर्ता-पायजामा और अनारकली सूट में भारतीय संस्कृति का आनंद ले रहे थे.’ उषा, जो भारतीय मूल की हैं, के पैतृक गांव वडलुरु में उत्साह है. दिल्ली के चाणक्यपुरी और पालम में उनके स्वागत के होर्डिंग्स लगे हैं. वेंस आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मिलेंगे, जहां ट्रंप के टैरिफ, व्यापार और रक्षा साझेदारी पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘यह दौरा हमारी वैश्विक साझेदारी को मजबूत करेगा.’ वेंस 22 अप्रैल को जयपुर और 23 को आगरा जाएंगे.

JD Vance India Visit: जेडी वेंस ने पोप के निधन पर जताया दुख

जेडी वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे अभी-अभी पोप फ्रांसिस के निधन की खबर मिली. मेरा दिल दुनिया भर के लाखों ईसाइयों के साथ है जो उनसे प्यार करते थे. मैं उन्हें कल देखकर खुश था, हालाँकि वह स्पष्ट रूप से बहुत बीमार थे. लेकिन मैं उन्हें हमेशा कोविड के शुरुआती दिनों में दिए गए निम्नलिखित उपदेश के लिए याद रखूँगा. यह वाकई बहुत सुंदर था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

भारत आने से पहले पोप फ्रांसिस से मिले थे जेडी वेंस

पोप फ्रांसिस ने निधन से एक दिन पहले, 20 अप्रैल 2025 को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से वेटिकन में मुलाकात की. वेटिकन के बयान के मुताबिक, ‘ईस्टर की शुभकामनाओं के लिए पोप ने वेंस के साथ कुछ मिनटों की संक्षिप्त निजी बातचीत की.’ उसी दिन अपने उर्बी एट ओर्बी संबोधन में पोप ने गाजा में युद्धविराम, यूक्रेन-म्यांमार में शांति और अफ्रीका में निरस्त्रीकरण की अपील की. वेंस, जो भारत दौरे पर हैं, उन्होंने पोप के निधन पर दुख जताया.

JD Vance India Akshardham Temple Visit: जेडी वेंस को पसंद आई मंदिर की नक्काशी

जेडी वेंस अक्षरधाम मंदिर यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों ने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. यहां वे भारतीय संस्कृति से पूरी तरह रंग गए. मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया, ‘वेंस को स्मृति चिह्न भेंट किया गया, ताकि यह दौरा उनकी यादों में हमेशा रहे. उन्हें मंदिर की कला, सांस्कृतिक नक्काशी और संदेश बहुत पसंद आए. उनके बच्चे- ईवान, विवेक और मरिबेल ने भी खूब आनंद लिया और भारतीय परंपराओं को करीब से जाना.’

#WATCH | Delhi: On US Vice President JD Vance’s visit to Akshardham Temple, Radhika Shukla, Akshardham Temple Spokesperson says, “A souvenir was given to them so that their unforgettable memories remain forever. When he was having a darshan at Akshardham Temple, he really liked… pic.twitter.com/YreJxg30Nx

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance Akshardham Mandir Visit: माला पहने दिखे जेडी वेंस

JD Vance In India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों ने दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. पालम हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वे सीधे मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा का पूजन किया. उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके बच्चे ईवान, विवेक और मरिबेल कुर्ता-पायजामा व अनारकली सूट में भारतीय परंपराओं की चमक बिखेर रहे थे.

Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, visited Akshardham Temple.

(Source: Akshardham Temple) pic.twitter.com/eQrvqWpol5

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance In Akshardham Mandir: अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर किया दर्शन

जेडी वेंस लाइव न्यूज अपडेट: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों ने दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद मंदिर परिसर से वह निकल गए. पालम हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत के बाद वे सीधे मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा के दर्शन किए और मंदिर की भव्य स्थापत्य कला देखी थी. वेंस और उनका परिवार दर्शन के बाद माला पहने हुए था.

JD Vance India Visit Live Update: जेडी वेंस की भारत यात्रा तस्वीरों में

jd vance india visit live updateजेडी वेंस भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं. (Reuters/X/PTI)

JD Vance In India News Live Update: भारतीय कपड़ों में वेंस के बच्चों ने जीता सबका दिल

जेडी वेंस भारत यात्रा लाइव न्यूज: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पहली भारत यात्रा पर पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- ईवान, विवेक और मरिबेल के साथ दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर ने दौरे की शुरुआत को यादगार बनाया. वेंस के बच्चे भारतीय परिधानों में सबका दिल जीत रहे हैं. लड़कों ने नीला और पीला कुर्ता पायजामा पहना, तो मरिबेल नीले अनारकली सूट में नन्हीं परी लग रही थीं. उषा, जो भारतीय मूल की हैं, लाल ड्रेस और सफेद कोट में शानदार दिखीं. आज शाम 6:30 बजे वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मिलेंगे, जहां व्यापार, रक्षा और ट्रंप के टैरिफ पर बात होगी.

JD Vance India Visit News: भारत-अमेरिकी साझेदारी को मिलेगी मजबूती- विदेश मंत्रालय

JD Vance Akshardham Temple Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में शानदार स्वागत हुआ. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय रेल व सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम हवाई अड्डे पर वेंस का स्वागत किया. 21 से 24 अप्रैल तक दिल्ली, जयपुर और आगरा की यह आधिकारिक यात्रा भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.’ वेंस आज अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir) पहुंचे. शाम को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

A very warm welcome to @VP JD Vance, @SLOTUS Mrs. Usha Vance, & the U.S. 🇺🇸 delegation to 🇮🇳! Received by Minister of Railways and I&B @AshwiniVaishnaw at the airport.

The Official Visit (21–24 Apr) spanning Delhi, Jaipur & Agra is expected to further deepen the India–U.S.… pic.twitter.com/EAb8eto33N

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 21, 2025

JD Vance India Visit Live News: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे जेडी वेंस

जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं. पालम हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वे सीधे मंदिर आए, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान देखा गया कि मंदिर के करीब सिक्योरिटी फोर्स पूरी तरह तैनात है.

JD Vance Live News: परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जा रहे जेडी वेंस

US JD Vance Visit News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की ओर रवाना हो चुके हैं. उनका काफिला अक्षरधाम मंदिर के सामने से गुजरते हुए देखा गया. अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर पहुंचे वेंस का आज सुबह पालम हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शानदार स्वागत हुआ.

#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, en route to Akshardham Temple.

Vice President JD Vance is on his first official visit to India and will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/zJ394Ni7SL

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance Live News: अक्षरधाम मंदिर पहुंचेंगे वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ सोमवार को दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया, ‘वेंस और उषा वेंस सीधे पालम हवाई अड्डे से मंदिर आएंगे. उषा की भारतीय जड़ें हैं. वे पहले भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा के दर्शन करेंगे, फिर मंदिर की स्थापत्य कला देखेंगे. वे सुबह 11 बजे के बाद कभी भी पहुंच सकते हैं.’ मंदिर के बाहर स्वागति पोस्टर और कड़ी सुरक्षा है.

#WATCH | Delhi: Visuals from the Akshardham Temple where Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, will visit shortly.

Akshardham Temple Spokesperson Radhika Shukla says, “The Vice President and the Second Lady are coming… pic.twitter.com/yEKwdZemVj

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance Live News: भारतीय कपड़ों में दिखे जेडी वेंस के बच्चे

जेडी वेंस भारत: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनके तीन बच्चे विमान से उतरे, और सभी भारतीय परिधानों में नजर आए. बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि बेटी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी. जे.डी. वेंस खुद अपनी बेटी को उतारने के लिए विमान की सीढ़ियों पर चढ़े और गोद में लेकर चलते रहे, जिसने सबका ध्यान खींचा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया.

#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, at Palam airport.

Vice President JD Vance is on his first official visit to India and will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/LBDQES2mz1

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance Live News: जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां भव्य गार्ड ऑफ ऑनर के साथउनका स्वागत किया गया. उनकी पत्नी उषा वेंस भी उनके साथ हैं.

#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance receives ceremonial Guard of Honour as he arrives at Palam airport for his first official visit to India.

He will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/Xzx8P85lvz

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance India Visit Live News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं. इस दौरे पर उनका साथ होना दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पुल को और मजबूत कर सकता है.

#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance arrive at Palam airport.

Union Minister Ashwini Vaishnaw received the Vice President. pic.twitter.com/pN4NZlYfNn

— ANI (@ANI) April 21, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का विमान भारत में उतरा

#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance arrives at Palam airport for his first official visit to India.

He will meet PM Modi today. He is being accompanied by Second Lady Usha Vance, their children, and senior members of the US Administration. pic.twitter.com/DZTG6c96Ps

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance India Visit News: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

जेडी वेंस भारत यात्रा लाइव: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका विमान एयरफोर्स-2 उतरा. वांस आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और ट्रंप के टैरिफ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बात हो सकती है.

#WATCH | Delhi: US Vice President JD Vance arrives at Palam airport for his first official visit to India.

He is being accompanied by Second Lady Usha Vance, their children, and senior members of the US Administration. He will meet PM Modi today. pic.twitter.com/saB6BgrmI4

— ANI (@ANI) April 21, 2025

JD Vance India Visit News: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

जेडी वेंस भारत यात्रा लाइव: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका विमान एयरफोर्स-2 उतरा. वांस आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और ट्रंप के टैरिफ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बात हो सकती है.

JD Vance Live News: अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

jd vance newsअक्षरधाम मंदिर के आगे बढ़ाई गई सुरक्षा. (AP)

जेडी वेंस भारत लाइव न्यूज: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के दिल्ली दौरे को लेकर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के बाहर वांस के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह तैयार है.

JD Vance Live News: स्वागत में लगी होर्डिंग

जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के भारत दौरे से पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी और पालम हवाई अड्डे के पास उनके स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है, और इस उच्च-स्तरीय दौरे में सभी अहम मुद्दों पर बात होगी. पिछले गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल ने बताया, ‘यह एक आधिकारिक दौरा है. वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. जब इतने बड़े स्तर की साझेदारी हो, तो हर जरूरी मुद्दे पर चर्चा होती है.’

JD Vance Live News: जयपुर और आगरा जाएंगे वेंस

जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर हैं और आज, 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे. वेंस 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. उनकी पत्नी उषा वांस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके तीन बच्चे भी इस दौरे पर साथ हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 21, 2025, 08:28 IST

homenation

भारत आने से ठीक पहले पोप फ्रांसिस से मिले थे जेडी वेंस, निधन पर जताया दुख

Read Full Article at Source