Last Updated:July 22, 2025, 07:41 IST
ACS Siddhartha resigned: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एस सिद्धार्थ के इस्तीफे ने नीतीश सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर ...और पढ़ें

पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एस सिद्धार्थ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. बता दें कि उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई सुधार हुए, जिनमें मॉडल स्कूल, शिक्षक प्रशिक्षण, और ऑनलाइन शिकायत निवारण जैसे कदम शामिल थे. हालांकि, शिक्षकों के तबादले और सख्त नीतियों को लेकर कुछ विवाद भी रहे. इस्तीफे की खबर ने नीतीश सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सिद्धार्थ की जगह कौन लेगा, इस पर चर्चा तेज है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें