बुलडोजर वाला भाई! जो काम सुक्खू सरकार नहीं कर पाई, वो चंद्रमोहन ने किया

7 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 08:22 IST

सरकाघाट के चंद्रमोहन शर्मा ने अपने खर्चे और जनसहयोग से मंडी जिले की 30 बंद सड़कों को बहाल किया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

बुलडोजर वाला भाई! जो काम सुक्खू सरकार नहीं कर पाई, वो चंद्रमोहन ने कियाबीडीसी मैंबर चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनका दायित्व था.

मंडी. जो काम सुक्खू सरकार नहीं करवाई वो, काम चंद्रमोहन शर्मा ने कर दिया. आपदा से जूझ रहे क्षेत्र के लिए चंद्रमोहन शर्मा ने बड़ी मदद की है. अब लोग उनकी तारीफ और धन्यावाद कर रहे हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के थौना वार्ड से जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता और समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने अपने खर्चे और जनसहयोग से मॉनसून सीजन से अब तक बंद पड़ी 30 सड़कों को खुलावाया है. बरसात के बाद से संपर्क मार्ग बंद थे.

जानकारी के अनुसार, सुक्खू सरकार की ओर से इनकी बहाली की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. ग्रामीण सभी की चौखट पर जाकर अपनी गुहार लगा चुके थे लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिल पा रहा था.  क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा से इस विषय पर चर्चा की तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से इन संपर्क मार्गों को बहाल करने का बीड़ा उठाया. इस कार्य में बहुत से मशीन ऑपरेटरों ने भी अपना अहम योगदान दिया, जिन्होंने सिर्फ तेल खर्च पर इस कार्य को अंजाम दिया.

आपदा से जूझ रहे क्षेत्र के लिए चंद्रमोहन शर्मा ने बड़ी मदद की है.

बीडीसी मैंबर चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनका दायित्व था कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करें. सरकार और विभाग से जब जनता को निराशा मिली तो फिर अपने स्तर पर ही इस दिशा में कार्य करना पड़ा. भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे. उन्होंने सहभागिता निभाने वालों का भी आभार जताया.

ग्रामीणों ने चंद्रमोहन शर्मा का आभार जताया और कहा कि सड़कों की बहाली न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अधिक समस्या झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब सड़कें बहाल होने से राहत मिली है. इसके साथ ही क्षेत्र के उन लोगों ने भी अब चंद्रमोहन शर्मा के पास ही गुहार लगाना शुरू कर दिया है जिनके संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. ऐसे लोगों को भी अब चंद्रमोहन शर्मा से ही उम्मीद की किरण नजर आ रही है.


इन पंचायतों की यह सड़कें हुई बहाल

जानकारी के अनुसार, बहाल सड़कों में ग्राम पंचायत गेहरा की गेहरा से कुफ्रू डवरोग, जनीहण मेन रोड से अनुसूचित जनजाति बस्ती कोलनी साइड बाउंड्री, जनीहण मेन रोड से नजदीक टैंक से डमैहर, गेहरा से सिहरल बटडा खंडाहर, जोला रा गलू से भराई ईश्वर तथा विधि चन्द के घर तक, काश से रिहरा संजीव तथा कश्मीर के घर तक, भरयाई बाबडी से लोअर सैलग, जालपा माता मन्दिर से लंगस, पोस्ट ऑफिस से पंचायत भवन और स्कूल ग्राउंड तक, पंचायत भवन से कवाल, जालपा रोड से स्वाणी गांव और जालपा रोड से कहूं तक की सड़क को बहाल कर दिया गया है. ग्राम पंचायत टिक्कर में टिक्कर से सदोह, खील से अप्पर सदोह, अप्पर सदोह से पलन, दुर्गापुर से कोठी, बैरा से नभराणी, लोअर सदोह से अप्पर सदोह, जमनगलू (गरठयाओ) से चलगहरी, टिक्कर पंचायत घर से जंमभरू तक की सड़क को बहाल कर दिया गया है.

ग्राम पंचायत पिंगला में छिम्बाबहल से सरोहल, भद्रवाड से बेई रोड़ पिंगला, भद्रवाड पंचायत में छिम्बाबहल से मटाहरम, चहलोग पंचायत में लिंक रोड़ चहलोग, गाहर पंचायत में बल्ह से बल्ह पट्टा सड़क, गौंटा पंचायत में गौंटा से अप्पर पहलवान सडक, समसौह पंचायत में तपौन से कुल्वानी गांव सड़क, भरनाल पंचायत में सडवाल से भरनाल सडक और खलारड्ड पंचायत में खलारड्ड से बरछवाड सडक को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

November 03, 2025, 08:16 IST

Read Full Article at Source