Last Updated:November 03, 2025, 15:37 IST
CITES ने वनतारा और राधा कृष्णा टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट को क्लीन चिट दी है. रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी जानवर का अवैध इंपोर्ट या कमर्शियल ब्रीडिंग नहीं हुई. दोनों संस्थान रेस्क्यू और संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. CITES टीम ने निरीक्षण में कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं पाई. सुप्रीम कोर्ट की SIT ने भी सितंबर में वनतारा को सभी आरोपों से मुक्त किया था. अब वनतारा का कंजरवेशन मॉडल वैश्विक स्तर पर वैध और पारदर्शी माना गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वनतारा मुख्य रूप से एक रेस्क्यू और ब्रीडिंग सेंटर है.नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संस्था CITES ने गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा प्रोजेक्ट के मॉडल को वैध और पारदर्शी बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक वनतारा या राधा कृष्णा टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट (RKTEWT) में किसी भी जानवर का अवैध इंपोर्ट या कमर्शियल ब्रीडिंग नहीं हो रही. रिपोर्ट में कहा गया कि ये दोनों संस्थान रेस्क्यू और कंजरवेशन ब्रीडिंग सेंटर हैं, जिनका उद्देश्य संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाना और उन्हें प्राकृतिक आवास में दोबारा बसाना है. CITES सचिवालय की टीम ने सितंबर में भारत का दौरा किया था और वनतारा समेत कई साइट्स का निरीक्षण किया था.
CITES की ऑब्जर्वेशन
सचिवालय ने स्पष्ट कहा कि उसे किसी भी जानवर के बिना वैध परमिट इंपोर्ट का सबूत नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया – ‘हमें किसी भी जानवर के कमर्शियल यूज या बिक्री से जुड़ी गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं मिला.’ टीम को ऑन-ग्राउंड जांच में भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे यह साबित हो कि वनतारा या RKTEWT जानवरों की बिक्री या व्यापार से जुड़ा है.
कंजरवेशन विजन की सराहना
वनतारा की टीम ने CITES को बताया कि वे ब्रीडिंग प्रोग्राम्स को सिर्फ संरक्षण और प्रजातियों की री-इंट्रोडक्शन के लिए चला रहे हैं. रिपोर्ट में इसे सराहा गया और कहा गया कि ये वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर वाइल्ड पॉपुलेशन बहाल करने की दिशा में कदम है.
भारतीय एजेंसियों की भूमिका
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार और वनतारा दोनों ने यह वादा किया है कि आगे वेरिफिकेशन, ट्रांसपेरेंसी और रिकॉर्ड-कीपिंग को और मजबूत किया जाएगा. साथ ही, CITES प्रवर्तन तंत्र में संस्थागत क्षमता बढ़ाने का प्लान भी तैयार है.
सितंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित Special Investigation Team (SIT) ने भी वनतारा को क्लीन चिट दी थी. कोर्ट ने कहा था, ‘वनतारा कानूनों के सख्त अनुपालन में काम कर रहा है, इसे बदनाम न करें.’ SIT की रिपोर्ट में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि या कानून के उल्लंघन का सबूत नहीं मिला. कोर्ट ने याचिकाकर्ता की अपील को ‘पूरी तरह अस्पष्ट’ बताया था.
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 15:37 IST

7 hours ago
